Maruti New Car :अगर आप भी अपनी फैमली के लिए नई कार की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि अब महज 1 लाख की डाउनपेमेंट (Maruti New Car Price) देकर मारुति वैगन आर को अपने घर ले सकता है। ऐसे में हम आपको इस खबर के माध्यम से इसकी EMI कैलकुलेशन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की गाड़िया का जलवा है। लोगों को मारुति की गाड़ियां सबसे ज्यादा पंसद आती है। मारुति कंपनी ने लोगों के बजट के मुताबिक हर वैरियंट में ही कम कीमत में गाड़ियों को लॉन्च (Maruti New Car Launch) किया हुआ है। वहीं ग्राहकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी ईएमआई का भी विकलप देती है। ऐसे मे अगर आप भी मारुति वैगनआर को फाइनेंस कराने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन के बारे में बताएंगे। चलिये जानते हैं इस बारे में।
हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट कार
Maruti Suzuki का भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है। बता दें कि Maruti Suzuki की कई कारों की मार्केट में धड़ाड़ बिक्री हो रही है। हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki New Car) की ओर से Wagon R को ऑफर कर दिया जाता है। अगर आपको इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट कर सकते हैं और बाकी की पेमेंट की EMI बनवा सकते हैं।
Maruti Wagon R की ये है कीमत
मारुति सुजुकी की ओर से वैगन आर को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी वजह से बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये तक की रही है। अगर इसे दिल्ली (Maruti Wagon R Price in Delhi) में खरीदा जाता है तो लगभग 20 हजार रुपये के रजिस्ट्रेशन के साथ ही लगभग 25 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 5.44 लाख रुपये रहने वाली है।
जानिये कितनी होगी EMI
अगर Maruti Wagon R के बेस वेरिएंट की आप खरीदी करते हैं तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जा सकता है। इस स्थिति में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट (Maruti Wagon R Down Payment) देने के बाद आपको लगभग 4.44 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवानी होगी। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 4.44 लाख रुपये देने होंगे। इस हिसाब से हर महीने सिर्फ 7147 रुपये की EMI (Maruti Wagon R EMI Calculation) के तौर पर अगले सात साल तक देनी होगी।
ईएमआई की वजह से इतनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 4.44 लाख रुपये की राशि को बैंक से Car Loan के तौर पर लेते हैं, तो आपको सात साल तक 7147 रुपये की EMI हर माह देनी होगी। इस स्थिति में सात साल में आप Maruti Suzuki Wagon R के बेस वेरिएंट (Maruti Wagon R Base varient Price) के लिए लगभग 1.56 लाख रुपये बतौर ब्याज के तौर पर देने होंगे। इसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर लगभग सात लाख रुपये तक की हो जाएगी।
इन कारों से होगा मुकाबला
बता दें कि Maruti Suzuki की ओर से पैश की गई Wagon R को एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट (Best Car in hatchback segment) में पैश किया जाने वाला है। इस सेगमेंट में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti की Alto K10, S-Presso, Celerio के अलावा Renault Kwid, Tata Tiago जैसी बजट कारों के साथ होने वाला है।
