Delhi Ka Mausam : नवंबर माह की शुरुआत हो गई है। ऐसे में महीने की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर के मौसम में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अब यहां पर कंपकपाने वाली ठंड की शुरुआत होने वाली है। खबर में जाने दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो गई है। सुबह-सुबह यहां पर कोहरा देखने को मिल रहा है और दिन के समय धूप लोगों को राहत दे रही है। मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में फिलहाल बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं लगाई जा रही है। हालांकि ठंड बढ़ने के आसार आज से शुरू हो गए हैं। यूपी, पंजाब, हरियाणा में भी ठंड (Weather Forecast) बढ़ सकती है। इसके अलावा राजस्थान, बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है।
पूर्वी यूपी में आज होगी बरसात-
उत्तर प्रदेश के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर मौसम साफ रहने वाला है। पश्चिमी यूपी में आज यूपी में बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में आज बारिश (UP Rain alert) दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि नवंबर 2025 के दौरान प्रदेश में रहते सामान्य से थोड़ी गम रह सकती है।
उत्तराखंड में शुरू होगी बादलों की आवाजाही-
उत्तराखंड के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर मौसम का हाल बदल गया है। देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान (Uttrakhad ka mausam) में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक उत्तराखंड का मौसम साफ बना रहेगा। वहीं 3 नवंबर के बाद मौसम बदलने की उम्मीद है।
राजस्थान में होगी हल्की बरसात-
राजस्थान में मौसम का हाल बदल गया है। यहां पर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। पूर्वी राजस्थान के कुछ जगहों पर तथा पश्चिमी राजस्थान की कुछ जगह पर हल्की से मध्यम बारिश (Rajasthan ka mausam) दर्ज की जा सकती है। वहीं उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों के उदयपुर, (Udaipur weather) कोटा संभाग में आने वाले 3-4 दिन तक हल्की मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
