Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था। आज एक बार फिर दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज यहां पर झमाझम बारिश (Rain Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर बाढ़ की स्थिति बन गई है। यूपी में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा।
पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। जहां एक ओर तपती धूप लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश होने की वजह तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि देशभर में आज झमाझम बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में रातभर की बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी।
उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम बारिश (Uttrakhand weather update) की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर में रातभर से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (31 जुलाई) दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश (Uttrakhand Rain alert) होने की संभावना लगाई जा रही है।
इसके अलावा 1 अगस्त से 5 अगस्त तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी, पंजाब, हरियाण, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir weather) के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बरसात-
उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश (Rain Alert) दर्ज की जा रही है। प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के कारण जलभराव होने की स्थिति दर्ज की जा रही है। कई नदियों में पानी का जलस्तर से बढ़ गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के चित्रकूट, हरदोई, बांदा, बरेली, अलीगढ़, फतेहपुर, (Fathpur ka mausam) कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।
राजस्थान के कई जिलों में बनी बाढ़ की हालात-
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy rain in Rajasthan) का दौर जारी है। इस दौरान बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। राजस्थान के कई इलाकों में तो हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है। वहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के कई जिलों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। आज भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश (rain in Rajasthan) दर्ज की जा सकती है।
जम्मू-कश्मीर में जारी भारी बारिश का दौर-
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश लोगों को परेशान कर रही है। इसकी वजह से पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। खराब मौसम की वजह से जम्मू (Jammu Kashmir Ka Mausam) में आज (31 जुलाई) भी यात्रा स्थगित रहने वाली है। जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर की है।