MCX Gold Price : इस साल सोने ने ग्राहकों को मोटा रिटर्न दिया है। जनवरी से लेकर अब तक सोने के दामों में 16 से 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा चुकी थी। परंतु, अब सोने के दामों पर जबरदस्त ब्रेक लगे है। वहीं, विशेषज्ञों ने भी अनुमान लगाया है कि सोने (MCX Gold Price) की उलटी गिनती शुरू होने वाली है।
सोने के भावों में एक ही दिन में 2800 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इतनी बड़ी गिरावट ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है तो विशेषज्ञों ने भी सोने को लेकर चिंता जाहिर की है। सोने दामों में आने वाले समय में गिरावट की आशंका जाहिर की जा रही है।
सोने के दामों में गिरावट के अंतरराष्ट्रीय कारण
देश में शुक्रवार को भारतीय कमोडिटी बाजार में अचानक गतिविधि पैदा हो गई। सोने के दामों में बड़ी हलचल मच गई। एमसीएक्स (MCX) पर जून 2025 के गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में 2,800 से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
दरअसल, चीन पर अमेरिका पर जैसे ही 34 फीसदी रिटैलियेशन टैरिफ लगाने का ऐलान किया, इसके कुछ ही घंटों में सोना (MCX Gold Price) औंधे मुंह गिर गया।
कितने रुपये रह गए सोने के दाम
एमसीएक्स (MCX Gold Price) पर शाम 7:34 तक सोना 90,057 रुपये चल रहा था। यह गिरकर 88,099 तोला पर पहुंच गया। अचानक सोने के दामों में करीब 2.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी प्रकार, ग्लोबल स्पॉट गोल्ड प्राइस भी 2.4 प्रतिशत कम हुआ है। यह गिरकर 3,041 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।
इस वजह से गिरे सोने के दाम
बाजार में पहले से ही ट्रेड वॉर की आशंका था। इसको ध्यान में रखकर निवेशकों ने कमद उठाए हैं। अब जब अमेरिका के टैरिफ को लेकर आधिकारिक घोषणा हो गई है तो निवेशकों ने सोने में मुनाफा कमाना शुरू कर दिया। निवेकशकों ने सोने (MCX Gold Price) प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी।
दाम बढ़ते ही जा रहे थे, महीनों से ट्रेड वॉर की आशंका का असर कीमतों में दिख रहा था। टैरिफ की खबर पक्की होते ही निवेशकों ने मुनाफा बुक कर दिया। रूस-यूक्रेन और मिडल ईस्ट जैसे इलाकों में भी फिलहाल तनाव थोड़ा थमने पर भी सोने की मांग कम हुई है।
आ सकती है बड़ी गिरावट
वहीं, कॉमेक्स गोल्ड को (CX Gold Price)3,120–3,130 डॉलर के बीच जबरदस्त रेजिस्टेंस मिल रहा है। वहीं, यह कीमत 3,050 डॉलर से नीचे आ जाती है तो यह गिरावट और बढ़ सकती है। इसको लेकर विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि बाजार अगर सुधरेगा और सोने की मांग कम होने पर सोने के दामों में गिरावट आएगी।
देश में सस्ता होगा सोना
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने गोल्ड और सिल्वर को टैरिफ से बाहर रखा है। इससे सप्लाई साइड की चिंता कम हो गई है। ऐसे में सोने के देश में दाम 88,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर टिकना काफी मुश्किल है। इससे सोना गिरकर 87 हजार रुपये तक आ सकता है।
सोना 84 हजार पर आ जाएगा
ऐसा ही ट्रेंड चलता रहा तो सोना 84 हजार रुपये तोला आ जाएगा। यह और भी गिर सकता है। इससे निवेशकों को नुकसान तो वहीं, शादी विवाह के लिए सोना खरीदने वालों को इससे लाभ होगा।