Gold Rate on MCX : सोने की कीमतें हर स्तर पर बढ़ती ही जा रही हैं। घरेलू सर्राफा बाजार की बात हो या फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव (Gold Silver Rate) की बात हो, हर जगह दाम सातवें आसमान पर हैं। एमसीएक्स पर भी सोने की वायदा कीमतों (gold rate on MCX) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। भावों में तेजी को देखते हुए अब तो लग रहा है कि ग्राहकों को सोना खरीदना भूलना ही पड़ेगा। सोने के भाव (sone ka bhav) में इस तरह की तूफानी तेजी के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं।
ब्याह शादी और त्योहारों पर भारत में सोने की मांग बढ़ जाती है और इसका असर सोने की कीमतों (sone ki kimat) पर भी पड़ता है। इस समय हर दिन सोने के दाम तूफानी तेजी से बढ़ रहे हैं। एक ही रात में प्रति तोला सोना हजारों रुपये महंगा हो रहा है।
ऐसे में आम ग्राहकों के तो सोना खरीदने (gold buying tips) में पसीने छूटने लगे हैं। इतना ही नहीं, सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार उछाल देखा जा रहा है। 21 अप्रैल सोमवार को एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमतों (gold price hike) में प्रति तोला के हिसाब से 1500 रुपये का उछाल दिखाई दिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रेट-
सोना चांदी के बाजार भाव (sona chandi ka bhav) के जानकारों का कहना है कि चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वार का हल जब तक नहीं निकलता, तब तक सोने के रेट (gold futures prices) कम होने के आसार नहीं हैं। एमसीएक्स (MCX) पर सोने का वायदा भाव 3,400 डॉलर प्रति औंस के करीब है, जो नया रिकॉर्ड बनाता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं। जब डॉलर में मजबूती आएगी तो रेट कम हो सकते हैं।
चांदी के रेट भी नहीं कम-
वायदा बाजार में चांदी की कीमतों (silver rate today) में भी नरमी नजर नहीं आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मई की डिलीवरी वाली चांदी की वायदा कीमतें प्रति किलो पर 620 रुपये और उछल गई हैं। ये 95,656 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 32.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। कुछ दिन पहले यह 31 डॉलर प्रति औंस के करीब थी। टैरिफ वॉर को सोने-चांदी की कीमतों (gold silver price today) में बढ़ौतरी का कारण माना जा रहा है।
कुछ माह बाद इतने हो जाएंगे सोने के दाम-
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (multi commodity exchange) के वायदा भावों से संकेत मिल रहे हैं कि सोने के दाम अगस्त माह तक काफी हाई हो जाएंगे। अगस्त की डिलीवरी के लिए एमसीएक्स पर सोने का भाव 97,360 रुपये (MCX gold rate) प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर आ गया है।
इस हिसाब से तो इस साल के अंत तक प्रति तोला सोना 1 लाख से पार हो जाएगा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने पर ही रेट कुछ कम हो सकते हैं। अब अधिकतर निवेशक शेयर बाजार (share market) के बजाय सोने में निवेश कर रहे हैं।
एमसीएक्स पर ऐसे चल रहा उतार-चढ़ाव-
सोमवार 21 अप्रैल को एमसीएक्स (mcx gold silver rate) पर पहली बार सोने का भाव लगभग 96 हजार रुपये तोला पर पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंधों में सोने के दामों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी दिखाई दी। सुबह के कारोबारी समय में सोना 1.57 फीसदी बढ़कर 96,747 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था, बाद में यह गिरकर 96,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। यह उतार चढ़ाव भावी समय में सोने की कीमतों (sone ki kimat) में तगड़ी उथल पुथल के संकेत दे रहा है।