MCX Gold Rate :सोने के दाम एक बार फिर भाग खड़े हुए हैं। लगातार गिरते दामों के बीच सोने में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। मई के पहले दिन भी गिरावट से शुरुआत हुई थी, लेकिन अगले दिन से दाम बढ़ने लगे हैं। सोना (MCX Gold Rate) अपने रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आने के बाद फिर से नए रिकॉर्ड की ओर दौड़ पड़ा है।
लगातार गिर रहे सोने के दामों में फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है। एक बार फिर सोना अपने नए कीर्तिमान की ओर चल दिया है। सोने के दाम कल के मुकाबले काफी बढ़े हैं। सोना कल के मुकाबले इतना बढ़ेगा, ये कम ही लोगों ने सोचा होगा।
लगातार आ रहा उतार चढ़ाव
सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव चल रहा है। एमसीएक्स पर भी सोने में (MCX Gold Rate) रिकॉर्ड बढ़ौतरी इस साल देखने को मिल चुकी है। फिर रिकॉर्ड बढ़ौतरी के बाद तेजी से गिरावट का दौर भी लोगों ने देखा है।
ऐसे में सोने के दाम बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी भी हुई है। आम ग्राहक सोने से दूर हुए हैं तो निवेशकों की सोने में रुचि बढ़ी है।
लगातार तेज हुआ सोना
साल 2024 के अंत से ही सोने व चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी थी। इसके बाद वर्ष 2025 के शुरूआती तीन महीने से भी ज्यादा समय तक सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) में लगातार तेजी ही देखने को मिली है।
वहीं, अब अप्रैल माह के अंतिम दिनों में सोने की कीमतों में लगातार कटौती देखने को मिली, जिसके बाद मई में फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है।
सोने की कीमतों में हुई बढ़ौतरी
पिछले कुछ दिनों में सोने (MCX Gold Rate) के वायदा भाव अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्तर के साथ 99,358 रुपये तक रहे थे। यह दाम 22 अप्रैल को थे, इसके बाद सोना गिरकर काफी नीचे आ गया था। लेकिन सोने ने अब फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोना गिरकर 92 हजार की रेंज में आ गया था, यानी 7 हजार रुपये तक दाम कम हुए थे।
1.04% बढ़े सोने के दाम
शुक्रवार 2 मई को 3:42 पर 93300 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। सोना (MCX Gold Rate) कल के मुकाबले 961 रुपये ज्यादा चल रहा है। 1.04% कीमत बढ़ी है।
वहीं, आज सोना न्यूनतम 92370 रुपये व अधिकतम 93443 रुपये पर ट्रेड किया है। वहीं, आज सोना 92,835 पर खुला था। यानी सोने की शुरुआत ग्रीन लाइन के साथ हुई थी, वहीं, कल सोना 92,339 रुपये पर बंद हुआ था।
सोना हो सकता है सस्ता
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोने का खनन कार्य करने वाली कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी के सीईओ विटाली नेसिस ने कहा है कि आगामी 12 महीनें में सोने के दाम में काफी ज्यादा कटौती हो सकती है। सीईओ ने दावा किया है कि 12 महीनों के अंदर सोने के दाम में कटौती होकर सोने की कीमत 2,500 डॉलर हो जाएंगी। इसी के साथ सोने के रेट वैश्विक बाजार में 3,319 डॉलर प्रति औंस हैं। अगर सीईओ का यह दावा सही जाता है तो भारतीय बाजार में भी सोने के रेट 27 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ते हो सकते हैं।