MCX Gold Rate : सोना एक कीमती धातु है। इसके दाम लगातार घटते बढ़ते रहते हैं, लेकिन हमेशा दाम बढ़ते ज्यादा हैं और घटते कम है। सोने की कीमतों ने बीतें कई दिनों से मार्केट में काफी तहलका मचा रखा है। आज फिर कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी के भाव ने उथल पुथल मचा दी है। आइए खबर में जानते है कि अब कितने हो गए 10 ग्राम सोने के भाव।
सोने में निवेश करना लोगो द्वारा काफी लोकप्रिय विकल्प माना जाता है। सोने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी के बाद लगातार गिरावट जारी है। सोने में आने वाले दिनों में कितनी गिरावट आएगी, इसको लेकर भी लोगो के मन में कई तरह के सवाल आ रहे है।
आज 9अप्रैल 2025 के दिन गोल्ड़ और सिल्वर की नई कीमतों ने उथल- पुथल मचा रखी है। सोने-चांदी के रिटेल प्राइस (Retail price of gold and silver) में सोमवार को बड़ी गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को वायदा बाजार में बड़ा उछाल दर्ज हुआ। आज सुबह कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी में तेज उछाल के साथ कारोबार हो रहा था।
सोना MCX पर 548 रुपये की तेजी के साथ 87,476 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था, जोकि कल 86,928 रुपये पर बंद हुआ था। इस दौरान, चांदी 835 रुपये की तेजी के साथ 89,083 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर चल रही थी, पिछले सेशन में ये 88,248 रुपये पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुछ इस तरह रही चमक
कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में तेज गिरावट आई थी। लगातार तीन दिनों की गिरावट में सोना कल 40 डॉलर टूटकर 3000 डॉलर के नीचे लुढ़क गया तो चांदी ढाई परसेंट चढ़कर 30 डॉलर पर थी। घरेलू बाजार में सोना 1100 रुपए फिसलकर 87000 के पास तो चांदी 1100 रुपए चढ़कर 88500 के ऊपर बंद हुई।
10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 6 महीने के निचले स्तर से 30 बेसिस पॉइंट्स सुधरकर 4.2 परसेंट के पास तो डॉलर इंडेक्स भी संभलकर 103 के ऊपर पहुंचा।
सर्राफा बाजार में सोने का क्या रहा भाव?
कमजोर वैश्विक रुख के साथ ही आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट की भारी बिकवाली के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,550 रुपये गिरकर 91,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate Today) 1,350 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,550 रुपये लुढ़ककर 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक का कहना है कि, ‘‘सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price Hindi) में गिरावट आई, क्योंकि शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्ति वर्गों में घबराहट के साथ बिकवाली जारी है, जिससे सुरक्षित निवेश (safe investment) वाली कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है।’’
लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए चांदी की कीमतें (silver price latest) शुक्रवार के बंद स्तर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 3,000 रुपये लुढ़ककर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं। पिछले पांच सत्रों में, चांदी में 10,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी।