Gold Rate today : साल की शुरूआत से लेकर अब तक सोने की कीमतें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सोने ने लंबी छलांग लगाई है। इस समय निवेशक और खरीदार दोनों ही इस सामंजस्य में फंसे हुए हैं कि सोना आगे महंगा होगा या फिर सस्ता। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने या बेचने की तैयार कर रहे हैं तो लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
सोने की कीमतें हर नए दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं। पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोना अपने ऑल टाइम हाई पर चल रहा है। बीते 1 हफ्ते में गोल्ड रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू बाजार तक में ये नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।
इन दिनों में फस्ट टाइम सोना का भाव 95,000 रुपये तोले पर पहुंचा है। कई देशों के बीच चल रही टैरिफ (Tariff) वॉर (Trade War) के चलते सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं पिछले 1 सप्ताह में सोने के भाव में कितना फेरबदल हुआ है।
MCX पर कितना महंगा हुआ सोना?
एमसीएक्स पर सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) के बारे में बात करें, तो बीते एक सप्ताह सोने ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया है। एमसीएक्स पर हफ्ते की शुरुआत में 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 93,252 रुपये प्रति तोला थी।
जो हर गुजरते दिन के साथ महंगा होता हुआ हफ्ते अंत तक यानी 17 अप्रैल को 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें, तो सिर्फ 4 दिन में ही सोने के भाव (Sone Ka Bhav) में 1987 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। महीने की शुरूआत से लेकर अब तक सोना 5 हजार रुपये महंगा हुआ है।
घरेलू बाजार में कहां पहुंचे सोने के भाव –
MCX की तरह ही घरेलू बाजार में भी सोने ने लंबी छलांग लगाई है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के अनुसार, 24 कैरेट सोना (Gold Rate) हफ्ते की शुरुआत में 93,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं, 17 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 94,910 रुपये प्रति तोला पर जा पहुंचा। इसका यह मतलब है कि घरेलू बाजार में सप्ताह भर में गोल्ड रेट में 1808 रुपये बढ़ौतरी हुई है।
क्वालिटी सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट गोल्ड 94,910 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 92,630 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 84,470 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 76,880 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 61,220 रुपये/10 ग्राम
ऊपर बताए गए गोल्ड रेट (Sone Ka taja bhav) बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इन सभी चार्ज के जुड़ने के बाद सोने के भाव में बदलाव हो सकता है। यदि आप सोने व चांदी (gold silver rate) की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो मार्केट जाने से पहले लेटेस्ट प्राइस जररूर चेक कर लें।
सोना खरीदने से पहले चेक कर लें ये चीज –
सोना एक महंगी धातु है और वर्तमान में इसकी कीमतों (gold price) की बात करें तो आसमान छू रही है। ऐसे में शादी-ब्याह या किसी खुशी के मौके पर सोने के आभूषण खरीदते समय कई चीजों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। आपकी छोटी सी लापरवाही की वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है।
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों (gold jewelery) की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आमतौर पर सोने के गहने बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल किया जाता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं।
आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने (24 carat gold Price) के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंक लिखे होते हैं। इन सभी की जांच-पड़ताल करने के बाद ही सोने के आभूषण की खरीदारी करें।
