बॉलीवुड में कई सुपरहिट जोड़ी रही है जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी लेकिन आज आपको गोविंदा और मीनाक्षी शेषाद्रि की।अपने समय में दोनों ही युवा दिलो की धड़कन रहे है।आज भी खूबसूरती के मामले में मीनाक्षी शेषाद्रि हीरोइन की टक्कर दे सकती है और गोविंदा के तो कहने ही क्या है।गोविंदा ने मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ आदमी खिलौना है,धराना,आवारगी ,तेरी पायल मेरे गीत जैसी फिल्मो में काम किया।यह दोनों एक्टिंग के साथ डांस में माहिर थे।इनकी एक आदत काफी मिलती थी।ऐसी आदत के कारण ये चलते शूटिंग के बिच में वक्त निकाल कर इस हॉबी को पूरा किया करते थे।हाल में मीनाक्षी को डांस रियल्टी शो झलक दिखला जा में देखि गई तो उन्होंने गोविंदा के एक गाने पर डांस के दौरान गोविदा के साथ अपनी केमेस्ट्री का किस्सा सुनाया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताए शूटिंग के दिनों के राज
झलक दिखला जा में जब कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने गोविंदा के मशहूर गाने में तो रस्ते से जा रहा था ‘ पर डांस किया तो मीनाक्षी को बीते दिनों के किस्से याद आ गए।जब शूटिंग के बिच गोविंदा और उन्हें डायरेक्टर की डांट पड़ी थी।मीनाक्षी ने कहा की गोविंदा और मेरे बिच काफी पटती थी।वो मेरे फेवरेट को स्टार होने के साथ मुझे इसलिए भी पसंद थे क्युकी वो शास्त्रीय संगीत के परिवार से आते है।उनकी माँ सिंगर थी और में भी उनकी फें थी।मीनाक्षी का कहना है की जब भी शूटिंग से ब्रेक मिलता ,वो और गोविंदा मिलकर क्लासिकल गाने गाने लगते।ऐसा करने पर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैरान होकर कहते थे,ये क्या हो रहा है,आखिर तुम लोग कर क्या रहे हो।
गोविंदा संग काम करना चाहती थी मीनाक्षी
शेषाद्रि और गोविंदा के बिच की केमेस्ट्री कमल की थी और उनकी हॉबीज का मिलना भी एक सयोग था। मीनाक्षी का कहना है की गोविंदा एक जबरदस्त एक्टर होने के साथ बेहतरीन डांसर भी है। गोविंदा अद्भुत एक्सप्रेशन वाले एक जबरदस्त डांसर है। मेने उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है