Metro Project : गुरुग्राम में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। बता दें कि अब द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के साथ हो मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी काम किया जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए मंत्री ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है।
पिछले काफी समय से गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में एक और बड़ी खबर सामने आई है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) पर भी काम शुरू होने की तैयारी हो रही है। द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ अब मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी काम किया जाएगा है। इस प्रोजेक्ट की वजह से आम लोगों को काफी लाभ हो रहा है और रोजगार के भी नए-नए मौके मिलने वाले हैं।
दिल्ली-NCR में छाएगा कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अपडेट
द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ मेट्रो रूट का होगा विस्तार
केंद्रीय मंत्री ने आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्री को पत्र लिखकर द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ मेट्रो रूट के विस्तार और उस पर जल्द काम शुरू करने का अनुरोध कर दिया है। इसकी वजह से नए गुरुग्राम (Gurugram News) को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ मेट्रो परियोजना पर जल्द काम शुरू होने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्री को पत्र लिखकर इस मेट्रो (Metro Route) रूट के लिए योजना बनाकर काम शुरू कराने को लेकर अनुरोध कर दिया है।
जीएमडीए के अधिकारियां की हुई बैठक
पिछले दिनों गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA New Project) अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में बताया गया था दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन को यशोभूमि से इफ्को चौक को जोड़ने की योजना दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से बनाई जाने वाली है।
इफ्को चौक पहले ही दिल्ली और मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Millennium City Centre Metro Station) के बीच चल रही येलो लाइन मेट्रो से कनेक्ट होगा। नमो भारत ट्रेन का भी इफ्को चौक पर स्टेशन बनाया जाएगा। इफ्को चौक पर मौजूदा समय में यातायात दबाव ज्यादा रहा है। मेट्रो स्टेशन और नमो भारत स्टेशन के बनने के बाद दबाव और बढ़ सकता है।
द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ होगा मेट्रो का संचालन
पत्र में बताया गया है कि इस बैठक में बातचीत के बाद सहमति बन रही है कि एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का विस्तार द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव खेड़की दौला तक कर दिया जाएगा। मेट्रो लाइन से एसपीआर (New Metro Line Project) भी जुड़ने वाला है। ऐसे में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) के माध्यम से द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ मेट्रो संचालन की योजना को तैयार किया जा रहा है।
पत्र में दी गई जानकारी
पत्र में बताया गया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नया गुरुग्राम विकसित होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-81 से लेकर 115 तक विकसित रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियों में हजारों परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के साथ लगते बसई रोड, पटौदी रोड और फर्रुखनगर रोड पर भी कई रिहायशी कॉलोनियों का निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्थिति में जल्द ही काम शुरू करवाया जाने वाला है।
अतिक्रमणमुक्त होगी जमीन
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत बसई रोड पर सेक्टर-10 स्थित ऑटो मार्केट (Gurugram Auto Market) में कास्टिंग यार्ड का निर्माण किया जाने वाला है है। जीएमआरएल ने एचएसवीपी को सूचित किया जा रहा है कि जमीन पर काफी संख्या में झुग्गियां, कबाड़ गोदाम और निर्माण सामग्री (Gurugram Metro News) के सप्लायर बैठे हुए हैं। गुरुवार को एक टीम ने मौके का मुआयना भी किया है। अगले सप्ताह में ऑटो मार्केट की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया जाने वाला है।
जीएमआरएल के अधिकारियों ने दी जानकारी
ऑटो मार्केट की जमीन पर काफी मात्रा में मलबा पड़ा हुआ था। ये भी कास्टिंग यार्ड के निर्माण में बाधा बनकर सामने आ रहा था। जीएमआरएल (GMRL New Project) ने इस मामले को पिछले महीने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रख दिया था।
नगर निगम के आयुक्त ने मुख्य सचिव को आश्वासन देते हुए बताया था कि 31 अक्टूबर तक इस ऑटो मार्केट (Gurugram News) से मलबा उठवा दिया जाएगा। फीलहाल लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र से मलबा उठ दिया जा चुका है।
