आईपीएल 2024 का 29 वां मैच आज शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। चेन्नई की टीम मौजूदा सीजन में 5 में से 3 मैच में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि दो मैच में CSK को हार का मुंह देखना पड़ा। वही दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन भले ही खराब रही हो, लेकिन उन्होंने पिछले दो मैचों से रफ्तार पकड़ ली है।
आज शाम वानखेड़े के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिख रहा है। दोनों टीमों के बीच वानखेड़े में कुल 36 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से 20 मैच में मुंबई टीम को जीत मिली, जबकि 16 मैच में CSK को जीत हासिल हुई। अब देखना यह बाकि की आज का मैच किस टीम के हाथों में जाता है।
MI vs CSK पिच रिपोर्ट
इस सीजन में वानखेड़े के मैदान में दो मुकाबले खेले जा चुके है, इन दोनों ही मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का हाई स्कोर देखने को मिला। पहले मैच में मुंबई की टीम ने दिल्ली के खिलाफ 234 रन का स्कोर बनाया जबकि दूसरे मैच में 196 रन का पीछा करने के लिए उतरी मुंबई की टीम ने 15.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया ऐसे में फैंस आज मुंबई की टीम से काफी उम्मीद है। टॉस की बात करे तो जो टीम जीतेगी वह पहले गेंदबाजी को चुन सकती है क्योकि दूसरी पारी में ओस के चलते बल्लेबाजी आसान हो जाएगी।
वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स
मैच- 112
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच – 51
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच – 61
टॉस जीतकर जीते गए मैच – 59
टॉस हारकर जीते गए मैच – 53
हाइएस्ट स्कोर- 235/1
लोएस्ट स्कोर- 67
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 213
पहली पारी का औसतन स्कोर- 170