रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के किरादर में नजर आए थे।इस किरदार ने उसकी लोकप्रियता बढ़ा दी।इसके अलावा इसमें अली फजल और दिव्येंदु शर्मा अपने अहम किरदार में है।मिर्जापुर का पहला पार्ट साल 2018 में प्राइम वीडियो पर आया था,जिसके बाद फैंस दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगे।मिर्जापुर 2 साल 2020 में आया था।जो सुपरहिट रहा था।दोनों सीजन ने जबरदस्त लोकप्रियता बटोरी।
ऐसे में अब मिर्जापुर 3 को लेकर नया अपडेट सामने आया है।खबरों के अनुसार मिर्जापुर 3 मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में अमेजन प्राइम पर आएगा।मेकर्स ने इसपर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।खबरों के अनुसार मिर्जापुर 3 से जुडी फिम्लाकन और पोस्ट प्रोडक्शन काम लगभग खत्म हो गया है।सीरीज में पंकज त्रिपाठी के अलावा इसमें श्वेता त्रिपाठी शर्मा ,रिसका दुगल,हर्षिता शेखर गॉड,अली फजल,अमित सियाल ,अंजुम शर्मा,शीबा चड्डा,राजेश तेलंग,भुवन अरोड़ा भी इसमें दिखेंगे।
सीजन 2 के समापन पर इसने दर्शको के दिमाग मकई सावल खड़े कर दिए थे।फैंस सोचने पर मजबूर हो गए थे की क्या कालीन भैया राज मिर्जापुर में खत्म हो गया।गुड्डू पंडित को लगता है की उसने कालीन भैया का मार दिया है।मिर्जापुर एक क्राइम थ्रिलर है जो भारत इलाको पर आधारित है।पंकज त्रिपाठी एक माफिया की भूमिका निभाते है।अली एक डॉन का किरदार निभाते है,जो कालीन भैया का राज मिटाना चाहते है।