Online Business Idea
आज Online माध्यम से पैसे कमाने के कई सारे साधन हो गए हैं. और आज इसकी मांग भी अधिक हो गई है. क्योंकि आज के समय में लोग घर बैठे बहुत सारा पैसा कमाने के लिए अवसर देखते रहते हैं.
आज हम उनके लिए ऐसे ही एक अवसर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह है E-mail Marketing. जिसके माध्यम से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
अब यह क्या है और यह कैसे किया जाता हैं, यह जानने के लिए आपको इस लेख में नजर डालनी होगी. अतः इस लेख को आप अंत तक पढ़ें.
E-mail Marketing क्या है (What is Email Marketing Definition ?)
Marketing का अर्थ होता है, किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार करना. यह कई तरीके से होती है, जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से, या Online वेबसाइट के माध्यम से, या ब्लॉग के माध्यम से. लेकिन इसे E-mail के माध्यम से भी किया जा सकता है.
जब हम किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार करने के लिए ग्राहकों को E-mail भेजते हैं, तो उसे E-mail Marketing कहा जाता है.
लेकिन E-mail Marketing यानि हम डाक सेवा के माध्यम से E-mail भेजने की बात नहीं कर रहे हैं. हम यहाँ Online यानी इलेक्ट्रॉनिक रूप से E-mail भेजने के बारे में बता रहे हैं.
E-mail Marketing क्यों अच्छा है ? (Why Email Marketing is Good ?)
E-mail Marketing कई कारणों से अच्छा है, यहाँ हम कुछ कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं –
- E-mail Marketing में लागत कम होती है :- E-mail Marketing सस्ता है. इसे आप स्वयं भी कर सकते हैं, या यह एक E-mail Marketing एजेंसी के माध्यम से भी किया जा सकता है. E-mail Marketing व्यवसाय के मालिकों को बहुत कम लागत में या न के बराबर लागत में सैकड़ों उपभोक्ताओं तक पहुँचने में मदद मिलती है. क्योंकि इसमें आपको सिर्फ इन्टरनेट एवं एक कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती है. छोटे व्यवसायियों के लिए यह Marketing टीवी, रेडियो या सीधे मेल जैसे अन्य पारंपरिक Marketing चैनलों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प है.
- E-mail Marketing में मापना आसान है :- अधिकांश E-mail Marketing उपकरण यह ट्रैक करने की क्षमता प्रदान करते हैं, कि जब आप एक E-mail भेजते हैं, तो उससे क्या होता है. इससे आप विशेष रूप से डिलीवरी रेट, बाउंस रेट, अनसब्सक्राइब रेट, क्लिक रेट और ओपन रेट को ट्रैक कर सकते हैं. यह आपको एक बेहतर समझ देता है, कि आपके E-mail Marketing अभियान किस तरह से काम कर रहे हैं, और किन लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है. इन सभी चीजों को आप अनदेखा नहीं कर सकते. इनका आपके इन्टरनेट Marketing अभियान में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आपके ग्राहक रोजाना E-mail से परेशान हो कर आपके E-mail्स को अनसब्सक्राइब भी कर सकते हैं. इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा, कि आप बहुत अधिक मात्रा में E-mail न करें. यह पूरी तरह से आपके ग्राहकों को जानने और उन्हें बेहतर कंटेंट प्रदान करने के लिए हैं.
- E-mail Marketing की पहुँच बहुत अधिक है :- E-mail Marketing थोड़े समय में बहुत सारे दर्शकों तक पहुँच सकता है. और इससे E-mail प्राप्त करने वाले व्यक्ति मैसेज पर तुरंत कार्य कर सकते हैं. इस अभियान को न्यूनतम सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और पर्सनल निवेश के साथ लागू किया जा सकता है.
- यह ब्रांड जागरूकता एवं ग्राहकों के बीच संबंधों को बेहतर बनाती है :- सही विषय एवं लोगो के साथ नियमित रूप से E-mail मैसेज भेजने से कंपनी में जागरूकता फैलती हैं. और साथ ही E-mail एक पारस्परिक संबंध बनाता है, जिससे उचित ग्राहकों के बीच संबंध बेहतर बनता है.
- यह ग्राहकों तक पहुँचने का एक प्रभावी तरीका है :- कुछ उपभोक्ता ऐसे होते हैं, जिन्हें कुछ विशेष ब्रांड के उत्पाद बहुत पसंद होते हैं. लेकिन उस ब्रांड के ऑफर या अन्य चीजों के बारे में उन्हें पता नहीं चल पाता है. और कंपनी भी अपने ग्राहकों तक नहीं पहुँच पाती है. ऐसे में यदि कंपनी या ब्रांड E-mail Marketing के माध्यम से लोगों को अपने ब्रांड के बारे में बताएं, तो इससे वे कई ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं. इसलिए यह ग्राहकों तक पहुंचने का एक प्रभावी तरीका भी हैं.
- यह व्यक्तिगत है :– जब आप किसी सब्जेक्ट लाइन पर आकर्षक तरीके से एक E-mail Marketing के प्रयास कर E-mail भेजते हैं, तो आपके पास E-mail खोलने वाले प्राप्तकर्ता का 20 प्रतिशत बेहतर मौका होता है. छोटे व्यवसाय को प्रोत्साहित करने या प्रचार करने के लिए आप अपने ग्राहकों को अपनी कंपनी की ओर से जन्मदिन की बधाई, पिछली खरीद से सम्बंधित उत्पाद के ऑफर एवं ब्याज से संबंधित कुछ E-mail भेज सकते हैं. और जब ग्राहक E-mail पढ़ते हैं, तो इससे आपको फायदा पहुंचा सकते हैं.
इन सभी कारणों से E-mail Marketing सुविधाजनक है, और यह ग्राहकों को आकर्षित भी कर सकती है.
E-mail Marketing कैसे की जाती है ? (How to do Email Marketing or Email Marketing strategy tips ?)
E-mail Marketing करना बहुत मुश्किल काम नहीं है. यह कुछ निम्न तरीके से की जाती है –
- सबसे पहले आप यह निश्चित करें, कि आपको E-mail किस तरह का करना है. यानि जैसे यदि आप एक ब्लॉगर है या आपके पास वेबसाइट है, तो आपको अपने ब्लॉग को पढने के लिए सब्सक्राइबर बढ़ाने से या अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक बढ़ाने से जुड़े E-mail बनाने होंगे. यदि आपका कोई व्यापार है, तो आपको अपने व्यापार के उत्पाद का प्रचार करने से जुड़े E-mail बनाने होंगे. इसके अलावा यदि आप किसी कंपनी के लिए काम करते हैं, तो उस कंपनी के लिए भी E-mail कर सकते हैं.
- एक बार आपने यह निश्चय कर लिया, कि आपको किस तरह का E-mail करना है, उसके बाद आपको E-mail एड्रेस की सूची तैयार करनी होगी, जिसको आप मेल करना चाहते हैं. आपको अधिक मात्रा में E-mail करने होंगे, इसलिए आपके पास E-mail एड्रेस की सूची 2 तरीके से मिल सकती है. यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट हैं, तो आप वहां से सूची प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में न्यूजलैटर विजेट्स लगाना होगा. या आप अपनी वेबसाइट में विजिट करने वाले लोगों को कमेंट करने की भी सुविधा दे सकते हैं, जिससे उनका नाम एवं E-mail एड्रेस दोनों ही आपके पास आ जायेंगे.
- अब हमारे पास एड्रेस की सूची भी है, तो अब हमें E-mail करना शुरू करना होगा. किन्तु आप इतने सारे E-mail एड्रेस में E-mail कैसे करेंगे. इसके लिए आपको E-mail Marketing टूल्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा. इससे आप आसानी से E-mail भेज सकते हैं. ये टूल्स सभी सब्सक्राइबर्स को एक साथ E-mail भेजने के लिए ही बनाये जाते हैं. जिसमें आप एक अच्छी टेम्पलेट बनाकर न्यू पोस्ट की लिंक भी डाल सकते हैं. जब आप इसके माध्यम से E-mail करेंगे, तो आपके ग्राहक के पास E-mail उनके नाम से जायेगा, जिससे वे आकर्षित होंगे और E-mail को जरुर खोल कर देखेंगे. इससे आपको फायदा होगा.
इस तरह से E-mail Marketing की जाती है. और इसमें जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके E-mail को खोलकर देखेंगे और उसे सब्सक्राइब करेंगे या उसमे दी हुई लिंक पर क्लिक करेंगे, उतना ही आपको फायदा होगा.
नोट :- जब आप अपने ग्राहकों को E-mail भेजते हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा, कि आपका E-mail ग्राहकों को आकर्षक एवं अधिकारिक लगे. E-mail ऐसा होना चाहिए, कि ग्राहक आपके E-mail को पढने के बाद तुरंत आपको फॉलो करने लगे.