Rain Alert : उत्तर प्रदेश में कुछ दिन हल्का पड़ जाने के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन के लिए मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से विस्तृत अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगले 5 दिन उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की वजह से उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है। उत्तर प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट (barish ka alert) जारी किया गया है।
अगले 5 दिन तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। 25 जुलाई से ही प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है।
मौसम खेल रहा आंख मिचौली
उत्तर प्रदेश में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। कहीं पर तेज बारिश हो रही है, तो किसी जिले में धूप ने परेशान कर रखा है। उमस के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।
गर्मी से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है, परंतु कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में मौसम (weather in UP) परिवर्तनशील बना हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
तेज बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (IMD Weather Alert) ने तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में तेज बारिश होने की संभावना है। तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी घटना घट सकती है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश (west UP rain alert) के भी अलग-अलग स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा बन रहा है। पूरा सप्ताह प्रदेश में मौसम उतार-चढ़ाव वाला दिखेगा।
25 जुलाई से सक्रिय होगा मानसून
उत्तर प्रदेश में 25 जुलाई से मानसून (Monsoon Rain Alert) फिर से सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई तक यूपी में अधिकतर जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान तापमान में भी काफी गिरावट आएगी।
इन जिलों में बारिश के साथ गिरेगी बिजली
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट (thunderstrom rain alert) जारी किया गया है। इसी के साथ संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच में नॉर्मल बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन बिजली गिरने की यहां भी आसार हैं।
इसके अलावा वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट में भी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में यहां होगी बारिश
पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी (Monsoon Rain Alert) किया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ मध्य यूपी में और बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन, ललितपुर, महोबा, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ में हल्की बारिश होने की संभावना है।