Rajasthan Mausam : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मानसून फिर से एक्टिव हो चुका है और तेज गति से आगे बढ़ रहा है। राजस्थान में भी बीते कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने राजस्थान में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मानसून ने राजस्थान में धमाकेदार एंट्री की है और प्रदेश के कई जिलों में तगड़ी बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच IMD ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के दो जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मानसून (Monsoon Update) के आने के बाद मौसम विभाग की ओर से पहली बार मूसलाधार बारिश को रेड अलर्ट जारी किया गया है।
भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट –
IMD के मुताबिक, 23 जून को प्रदेश के टोंक और बूंदी में अत्यधिक भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने इस जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन दोनों जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी जोरदार बारिश –
इसके अलावा, मौसम विभाग (Weather Update) ने अजमेर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर में तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बरसात होने के आसार जताए हैं। वहीं, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, दौसा, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में अति भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज हवांए चल सकती हैं।
27 जून तक कैसा रहेगा मौसम –
IMD ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। आज भी पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में हल्की व मध्यम बारिश कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बरसात होने की भी संभावना हैं।
पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Mausam) के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 27 जून के दौरान आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में आने वाले दिनों में एक के बाद एक मौसमी सिस्टम एक्टिव होने के कारण पूर्वी राजस्थान में फिर से 27 जून से भारी बारिश की शुरूआत हो सकती है।