Heavy Rain Alert : ठंड के साथ-साथ देश के कई इलाकों में बारिश ने भी अपने कदम रख दिए हैं। मौसम में हो रही इस बदलाव को देखन अंदाजा लगाया जा रहा है कि मानसून के जैसी ही बरसात होने वाली है। आईएमडी की तरफ से भी कई जगहों पर भारी बरसात होने के आसार जताए गए हैं। आइए खबर में आपको बताते है कि आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
बीते सालों के मुताबिक अबकी बार मानसून ने अपना कहर दिखाया था, मानसून के जाने के बाद अब दोबारा फिर से मानसून के जैसी ही बरसात (Heavy Rain Alert) होने वाली है। जी हां, देश के कई इलाकों में मौसम करवट लेता जा रहा है। आपको बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है। आईएमडी (India Meteorological Department) की तरफ से भी आने वाले समय में देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ बरसात होने वाली है। आइए खबर में जानते हैं आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा…
राजस्थान (Rajasthan Weather) में मानसून का सीजन इस बार बहुत ही यादगार रहा है, अबकी बार हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश ने सबको हैरान कर दिया है। मानसून के जाने के बाद थोड़ी राहत मिली, लेकिन मौसम के बदलते ही फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 48 घंटों में कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain Alert) हो सकती है।
तमिलनाडु के मौसम को लेकर अपडेट
तमिलनाडु में मानसून की विदाई (Tamil Nadu weather) के बाद भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है। IMD ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 48 घंटों में कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम की इस पलटी को देख IMD ने सबको अलर्ट कर दिया है तथा बताया है कि तमिलनाडु के लोगों को बारिश के थमने का अभी और इंतजार करना होगा।
कई राज्यों में चलेगा बरसात का दौर
मौसम ने फिर से करवट (weather change news) बदली है। अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, रायलसीमा, सौराष्ट्र, कच्छ और हरियाणा में झमाझम बारिश हो सकती है। इन राज्यों में तेज हवाएं, आंधी, बिजली और बादल छाए रहने का अलर्ट है। मौसम विभाग की चेतावनी (IMD Alert Rain) के मुताबिक 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
