नई दिल्ली। देशभर में इस समय भयंकर गर्मी (Weather Update) और चिलचिलाती धूप (Weather Forecast) ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा हुआ है। दोपहर के समय में लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। देश के ज्यादातर राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। इन दिनों पहाड़ी इलाकों पर भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री के पार है।
देश के कई राज्यों में आसमान से आग बरसाने जैसी स्थितियां बनी हुई है। अगर बिहार की बात करें तो प्रचड़ गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल करके रखा हुआ है। इसी बीच गर्मी से थोड़ी राहत की खबर आई है। बिहार के तीन जिलों में मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए तेज हवा के साथ बारिश को लेकर चेतवानी जारी कर दी है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार 3 जून को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। 3 जून को आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और थोड़ी गर्म हवाएं चलेंगी।
दोपहर बाद या शाम को गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। चूंकि 4 जून को भी ऐसा ही मौसम रहेगा, इसलिए कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक हो सकती है। हालांकि मॉनसून की एंट्री इससे पहले भी हो सकता है।
बेंगलुरु में बारिश ने तोड़ा 100 सालों का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बेंगलुरु में बारिश ने पिछले 133 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बेंगलुरु में रविवार का दिन सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि एक ही दिन में बारिश ने महीने भर का कोटा पूरा कर दिया है। स्काईमेट के मुताबिक, अगले 3–4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
केरल में भारी वर्षा की चेतवानी
केरल और माहे में मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और माहे में भारी वर्षा होने की संभावना है।
यूपी बिहार में इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 15 से 22 जून के बीच मॉनसून की एंट्री हो सकती है। इसके अलावा हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को भी कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। IMD के अनुसार बिहार में 15 जून से ही मॉनसून की एंट्री हो सकती है।