Movies Shot In Rajasthan : उत्तर भारत से सटा हुआ पश्चिमी भारत का हिस्सा राजस्थान सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं बल्कि फिल्मकारों को भी खूब भाता है। राजस्थान की खूबसूरती की वजह से ही ज्यादातर हर फिल्मों में राजस्थानी कलेवर देखने को मिल जाता है। राजस्थान के नक्शे में धुंधला दिखने वाली छोटी सी जगह ‘मंडावा’ जिसका बॉलीवुड से पुराना कनेक्शन है। जिसे बॉलीवुड का लकी चार्म भी माना जाता है।
Movies Shot In Rajasthan : यह है वो फिल्म्स
बाजीराव मस्तानी-
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग राजस्थान की सिटी पैलेस और रामबाग पैलेस में हुई थी। यह फिल्म यहां की वेशभूषा, पारंपरिक लोकनृत्य और राजस्थानी संस्कृति से प्रेरित है।
पद्मावत-
साल 2018 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म पूरी तरह से राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता को दिखाती है।
जोधा अकबर-
2008 में रिलीज हुई मुगल शासक अकबर और महारानी जोधा की कहानी पर बनी इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के आमेर किले में शूटिंग हुई थी ।इसके कई शानदार दृश्य बेहद खूबसूरत हैं।
PK-
धार्मिक आस्था पर बनाई गई आमिर खान की इस फिल्म की शुटिंग सांभर क्षेत्र, जयपुर और मांडवा राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर पूरी हुई थी। इस फिल्म का एक दृश्य राजस्थान के टोंक जिले के हाड़ी रानी की बावड़ी में फिल्माया गया है।
पहेली-
यह फिल्म राजस्थान के नवलगढ़ में शूट की गई थी। जिसमें कठपुतलियों और ऊंट दौड़ तक के हर सीन को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है।
मुग़ल-ए-आज़म-
इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान की पूरी हुई थी। जिसमें दिलीप कुमार और मधुबाला नजर आए थे।
लम्हे-
बहुचर्चित फिल्म लम्हे में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने अपना बेहतरीन रोल अदा किया है। जो राजस्थान में ही शूट की गई थी।
बॉर्डर-
यह फिल्म हर भारतीय के मन में देशभक्ति को प्रेरित करती है। यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर और जोधपुर में हुई थी।
जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी।