MP के किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिलर और स्प्रेयर जैसे कई कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल रहा है। इसमें चयनित किसानों की सूची जारी की गई है। तो चलिए देखते हैं, लॉटरी में चुने गए किसानों की चयन स्थिति।
बागवानी यंत्रीकरण (MIDH)
मध्य प्रदेश में बागवानी के मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार भारी अनुदान दे रही है। इसके तहत बागवानी यंत्रीकरण (MIDH) चलाई जा रही है। यह योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन MIDH के अंतर्गत आती है। इसमें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है।किसानों ने इसके लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद लॉटरी निकाली गई, जिसमें यह बताया गया है कि कितने किसानों का चयन हो चुका है और किन किसानों के नाम अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि किसानों को कितने रुपए तक अनुदान मिला है। कृषि यंत्र और किसान के वर्ग के आधार पर अनुदान की राशि अलग-अलग है। तो चलिए जानते हैं ट्रैक्टर, पावर टिलर और स्प्रेयर पर आई सूचियां और किसानों को मिला अनुदान।
ट्रैक्टर
ट्रैक्टर 4WD( upto 20 पी.टी.ओ. एच.पी) पर सामान्य किसानों को ₹1,80,000 का अनुदान मिला है। इसकी सूची आप इस लिंक https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF के जरिए देख सकते हैं। वहीं, एससी/एसटी और छोटे सीमांत किसानों को ₹2,25,000 तक का अनुदान दिया गया है। इस लिंक https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF के जरिए आप चयन की स्थिति देख सकते हैं।
पावर टिलर
पावर टिलर 8 बीएचपी पर सामान्य किसानों को ₹70,000 तक का अनुदान मिला है। इस लिंक में अपना नाम और चयन की https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF स्थिति देख सकते है। इसमें सामान्य किसानों की संख्या 106 है। वहीं, एससी/एसटी और सीमांत किसानों को ₹50,000 तक की अनुदान राशि मिली है। इसमें https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसान शामिल हैं।
पॉवर नेपसैक स्प्रेयर/ विद्युत चिलत ताइवान स्प्रेयर
स्प्रेयर पर सामान्य वर्ग के किसानों को ₹24,000 तक का अनुदान मिला है। इनका नाम इस सूचि https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF में देखें। वहीं, एससी/एसटी और सीमांत छोटे किसानों (जिसमें सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति के किसान आते हैं) को ₹10,000 तक का अनुदान दिया गया है। इसकी सूची आप इस लिंक https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/LotteryPDF/के माध्यम से देख सकते हैं।