MP के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। इस योजना के अंतर्गत मुर्रा भैंस बेहद कम खर्चे में पशुपालकों को मिल जाती है।
16 पशुपालकों को 32 पशु मिले
जिस योजना की यहां पर बात कर रहे हैं, उसके तहत अभी तक 16 हितग्राहियों को 32 पशु प्रदान किए गए हैं। इनमें उन्होंने खुद ही पशु का चयन किया था। उसके बाद, उनकी पसंद के अनुसार उन्हें पशु मिला है और इससे अच्छी आमदनी हो रही है। अगर दूध उत्पादन का व्यवसाय करना चाहते हैं तो यह योजना बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। आपको बता दें कि खंडवा में अभी इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को दो मुर्रा भैंस प्रदान की गई हैं। चलिए योजना का नाम और उसके तहत मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।

मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना
मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना की बात कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत मुर्रा भैंस पर सामान्य वर्ग के हितग्राही को 50% और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 75% तक अनुदान मिलता है। इसके तहत दो मुर्रा भैंस देने का प्रावधान बनाया गया है। इससे आधे से भी कम खर्चे में मुर्रा भैंस अपने घर पर ला सकते हैं। मुर्रा भैंस सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंसों में प्रमुख स्थान रखती है। अगर आप दूध उत्पादन का व्यवसाय करना चाहते हैं या डेयरी खोलना चाहते हैं, तो मुर्रा भैंस एक अच्छा विकल्प है और सरकार की इस योजना से सब्सिडी भी मिल जाती है।
इनकी उपस्थिति में हुआ पशुओं का वितरण
खंडवा में जिन पशुपालकों को मुर्रा भैंस मिली हैं, उन्हें पशुओं का चयन करने के लिए हरियाणा भेजा गया था। वहां पर उन्होंने बढ़िया पशु पसंद किए और फिर मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत उन्हें अनुदान दिया गया। बताया गया कि अध्यक्ष, जिला कृषि स्थायी समिति श्री जितेंद्र भाटे तथा जिला पंचायत सदस्य श्री राम चौधरी की उपस्थिति में इन पशुपालकों को पशु प्रदान किए गए, जिससे उनकी भारी आर्थिक मदद हुई।