MP Holi Special Train: होली के त्यौहार पर अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुनः बढ़ा दिए गए हैं। ये ट्रेनें पहले की तरह समय, दिन और ठहराव के साथ संचालित होंगी।
ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 से 27 मार्च 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से तथा ट्रेन संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल 15 से 29 मार्च 2025 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।
ट्रेन संख्या 04125 सुबेदारगंज बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 10 से 31 मार्च, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को तथा ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस सुबेदारगंज स्पेशल 11 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।
होली एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से दो जोड़ी विशेष ट्रेनें विशेष किराए पर चलाई जाएंगी।
गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल-गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 18 मार्च, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को प्रातः 09.10 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (सोमवार को 14.40/15.00 बजे) होते हुए प्रत्येक मंगलवार को 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 18 मार्च, 2025 से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 23.50 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (गुरुवार को 06.15/06.25) होते हुए गुरुवार को 12.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, डकनिया तालाब, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे। ट्रेन नंबर 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल – ट्रेन नंबर 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल 08 मार्च, 2025 से 29 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11.00 बजे रवाना होगी और रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (20.10/20.20 शनिवार) और उज्जैन (22.48/22.50 शनिवार) होते हुए सोमवार को सुबह 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 11 मार्च 2025 से 01 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से 00.15 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के उज्जैन (05.40/05.50 बुधवार) और रतलाम जंक्शन (07.50/08.00 बुधवार) होते हुए प्रत्येक बुधवार को 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।