MP News: भारत की अग्रणी दूध उत्पादक कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। अमूल ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपये की कमी की घोषणा की। इस कमी का असर 26 जनवरी से दिखेगा और अब एक लीटर अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल पैकेट नई एमआरपी के साथ बाजार में आएंगे।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा, “अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत में 1 रुपये की कमी करने का फैसला किया है।”
अमूल ने जून 2024 में बढ़ाए थे दूध के दाम
अमूल नामसे दूध बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने 3 जून 2024 से देशभर में दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए थे। दूध के दाम बढ़ाने की वजह बताते हुए अमूल ने कहा था, ”दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।”
क्या सांची दूध के दाम घटाएगी?
इससे पहले जून में अमूल द्वारा दूध के दाम बढ़ाने के कुछ ही दिन बाद सांची ने भी अपने दाम 2 रुपए बढ़ा दिए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सांची एक बार फिर अमूल के नक्शेकदम पर चलते हुए दूध के दाम घटाएगी? गौरतलब है कि सांची ने 17 जुलाई 2024 को दूध के दाम बढ़ाए थे।
मध्य प्रदेश में अमूल दूध की सबसे ज्यादा खपत कहां होती है? आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अमूल दूध की सबसे ज्यादा खपत इंदौर में होती है। अमूल के 2024 के आंकड़े बताते हैं कि इंदौर में हर दिन 3 लाख लीटर अमूल दूध बिकता है। त्योहारों के मौके पर यह कई गुना बढ़ जाता है। वहीं राजधानी भोपाल के साथ जबलपुर और ग्वालियर में 50 हजार से 80 हजार लीटर तक दूध बिकता है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पैकेट बंद दूध से ज्यादा खुला दूध बिकता है।