Will MS Dhoni Play IPL 2025: हाल ही में मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और BCCI के बीच हुए बैठक के बाद से ही लोग यह जानना चाहते है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे? चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान से जब एक इवेंट के दौरान यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने IPL 2025 mega Auction rules का हवाला देते हुए सवाल को टाल दिया। हालांकि उन्होंने आईपीएल का एक और सीजन खेलने की इच्छा जाहिर की और बताया कि सबकुछ बीसीसीआई के हाथ में है।
ऐसे में फैंस उम्मीद लगाकर बैठे है कि यदि BCCI सभी फ्रेंचाइजी को 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अवसर देती है तो CSK माही को आखिरी बार रिटेन कर सकती है। बीसीसीआई से हुई मीटिंग में CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने यह बात भी रखी। चलिए जानतें है कि IPL 2025 mega Auction को लेकर क्या-क्या तैयारियां है और इस बार का आईपीएल कैसे अलग होने वाला है।
ईपीएल 2025 में कितनी टीमें होंगी? (IPL 2025 Teams)
आईपीएल 2025 में भी पिछले सीजन की ही तरह कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और IPL Trophy के लिए दो महीने एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी। IPL 2025 का सीजन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि मेगा ऑक्शन के कारण सभी टीमों में बड़े बदलाव होने वाले है। आईपीएल का यह सीजन इसलिए भी खास है क्योंकि मैचों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है। IPL 2025 Teams कुछ इस प्रकार है-
- मुंबई इंडियंस (MI)
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- राजस्थान राॅयल्स (RR)
- पंजाब किंग्स (PBK)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- लखनऊ सुपरजाइंटस (LSG)
- गुजरात टाइटंटस (GT)
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब होगा? (IPL 2025 mega auction date and time)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज है। बीसीसीआई भी दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित क्रिकेटिंग लीग के आॅक्शन को पूरे व्यवस्थित ढ़ंग से सम्पन्न कराना चाहती है। खबरों की मानें तो साल के आखिरी में नए साल की शुरुआत में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कराने की तैयारी है अर्थात् IPL 2025 mega auction date दिसंबर-जनवरी हो सकता है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के नियम क्या होंगे? (IPL 2025 mega auction rules)
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और BCCI ने फ्रेंचाइजी मालिकों से मीटिंग की थी, जिसमें मेगा ऑक्शन को लेकर उनसे सुझाव मांगे गए थे। अब रिपोर्ट है कि BCCI ने सभी टीमों की जरूरतों और मांगों को ध्यान में रखते हुए मेगा ऑक्शन के लिए नियम तय कर दिए है। IPL 2025 mega auction rules के तहत प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है जिसमें 1 ओवरसीज खिलाड़ी भी शामिल होना चाहिए। आईपीएल 2025 मेगावाट ऑक्शन का यह नियम कुछ टीमों को यकीनन लाभ पहुंचा सकता है जबकि कुछ टीम इस नियम के विरोध में हो सकती है।