बढ़ते बिजली बिल पर काबू पाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं पीएम सूर्य ग्रहण मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में और योजना में क्या बदलाव हुआ है-
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
इस महंगाई को देखते हुए सरकार भी जनता को बढ़ते बिजली बिल से राहत देना चाहती है। जिसके लिए विभिन्न प्रकार की सोलर पैनल से जुडी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे लोग अपने घर पर सोलर पैनल लगवा कर मुफ्त में बिजली प्राप्त कर सके। जिसमें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी एक कमाल की योजना है। इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को बिजली बिल कम करने का मौका मिलता है।
बता दे कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कुछ बदलाव हुए हैं, नए प्लान आए हैं, जिससे ग्राहकों को सस्ती दरों में बिजली मिलेगी। ग्राहक अगर अपने घर पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो उन्हें किसी तरह का कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं सरकार के 2 नए ऑप्शन क्या है, दरअसल यह दो नए वित्तीय मॉडल लॉन्च हुए हैं।
2 नए ऑप्शन क्या है?
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने 2 नए मॉडल क्या है-
- जिसमें पहले मॉडल की बात करें तो RESCO मॉडल है यानि कि रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी मॉडल, जिसमें क्या होगा कि एक थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन रहेगी, जो घर की छत पर सोलर पैनल लगा देगी। इसमें लाभार्थी का खर्चा नहीं आएगा। लेकिन जितनी बिजली इस्तेमाल करेंगे उसका भुगतान करना पड़ेगा। यानि कि सस्ती बिजली मिलेगी।
- इसके आलावा एक और मॉडल है जिसे ULA (Utility-led Aggregation) कहते है। इसमें बिजली कंपनियां या राज्य सरकार द्वारा नोमिनेटेड ऑर्गेनाइजेशन लाभार्थी के घर पर सोलर पैनल लगाया जाता है। जिसमें लाभार्थी पैसे नहीं देते है, और कम बिजली का बिल देना होगा। जिससे राहत रहेगी।
सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी
सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी की बात करें तो जितने किलोवाट का पैनल लगेगा उसके अनुसार सब्सिडी मिलेगी। जिसमें प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 30,000 रुपये, इसके आलावा 3 किलोवाट तक के पैनल पर 48,000 रुपये और 3 किलोवाट से ऊपर के पैनल पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। इस तरह देख सकते कितना तगड़ा अनुदान मिल रहा है।