इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ये सीजन काफी रोमांचक होने वाला है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का ये सीजन खास होने की कई वजह हैं. सबसे बड़ी वजह ये है कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है. मेगा ऑक्शन की सबसे ज्यादा जरूरत आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को है. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले 4 सालों से बेहद खराब रहा है.
पिछले 4 सालों से टीम आईपीएल का कोई ख़िताब नही जीत सकी हैं, वहीं टीम को प्लेऑफ में भी जगह नही मिल पा रही है. मुंबई इंडियंस ने अपना अंतिम आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर जीता था. अब मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस एक नई और मजबूत टीम बनाना चाहेगी.
आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में दिखेंगे बड़े बदलाव
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम को कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस को भी यही करना होगा. अभी बीसीसीआई (BCCI) ने ये कन्फर्म नही किया है, लेकिन इस आईपीएल सीजन हर टीम को 6 खिलाड़ी रिटेन करने का ऑप्शन मिल सकता है. इससे पहले हर फ्रेंचाइजी सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन करती थी, लेकिन इस बार टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, लेकिन उनके पास आरटीएम का ऑप्शन अब मौजूद नहीं होगा.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम भी आईपीएल 2025 से पहले बड़े बदलाव से गुजर सकती है. मुंबई इंडियंस इस आईपीएल सीजन सिर्फ अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, बाकी सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नजर आयेंगे.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सिर्फ इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2021, 2022 और 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. हालांकि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर हार्दिक पंड्या पर भरोसा बनाए रख सकती है.
हार्दिक पंड्या के अलावा मुंबई इंडियंस अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी रिटेन कर सकती है. उसके अलावा मुंबई इंडियंस भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहेगी. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और कप्तान हार्दिक पंड्या को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी रिटेन करने पर नजर होगी.