इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है।आईपीएल 2024 के 25 वे मैच में मुंबई में बेंगलुरु को हरा दिया।लेकिन मैच के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया है जिसने फेंस का दिल जित लिया है।जब मुंबई की बल्लेबाजी चल रही थी और रोहित शर्मा आउट हुए तो बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या आये।लेकिन जैसे ही उन्होंने मैदान पर कदम रखा वैसे ही वानखेड़े में मौजूद दर्शक हार्दिक की हूटिंग करने लगे।ऐसा देखकर विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसने फेंस का दिल जीता।
आपको बता दे की मैच में जैसे ही हार्दिक को हूटिंग करना शुरू किया वैसे ही कोहली दर्शक दीर्धा की और देखकर ऐसा नहीं करने के लिए कहा ,कोहली ने इशारो में ये भी बताने की कोशिश की की वो भारत के लिए खेलते है।कोहली के ऐसा करने पर फेंस शांत हुए।

हार्दिक पंड्या ने मैच में छक्का लगाकर मैच खत्म किया।हार्दिक ने छक्का लगाने के बाद फेंस उन्हें भी चीयर करने लगे।यानि कोहली के एक इशारे ने फेंस का पूरा मिजाज बदल कर रख दिया।अब मुंबई के फेंस हार्दिक को हूटिंग नहीं बल्कि चहियर करते हुए दिखाई दे रहे थे। कोहली के फेंस के मन में हार्दिक के लिए प्यार जागकर फेंस नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का दिल जित लिया।
मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 196 रन बनाए थे।जिसके बाद मुंबई ने 15.3 ओवर में 199 रन बनाकर मुकाबले को 7 विकेट से जित लिया।मुंबई की और से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब से नवाजा गया।बुमराह ने मैच में 5 विकेट लिए।इसके अलावा सूर्य ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी इम्पेक्ट प्लेयर के तोर पर की।सूर्या ने केवल 19 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। सूर्य ने 17 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस सीजन में सूर्या द्वारा जमाया गया यह अर्धशतक सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।मुंबई की जित ने पॉइंट्स टेबल में सुधार किया है।मुंबई अब सातवे नबर पर है तो वही आरसीबी अभी भी 9 वे नबर पर है।आरसीबी को लगातार चौथे हार का सामना करना पड़ा।