Mutual Fund SIP: अगर आप लंबी अवधि तक निवेश करने का सोच रहे हैं और लाखों में पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) में हर महीने 10 हजार रुपए निवेश (Investment) करके लाखों की रकम इकट्ठा कर सकते हैं।
हालांकि, छोटे निवेशक (Investors) भी म्युचुअल फंड की एसआईपी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसका यही कारण है कि, इसमें निवेश करके आपको मैच्योरिटी तक लाखों का फायदा मिलता हैं। वैसे आप एसआईपी (SIP) में 40 सालों तक भी निवेश कर सकते हैं।
एसआईपी में पैसे लगाकर आपको़ “Compound Interest” मिलता हैं। इसी वजह से आपको मैच्योरिटी पर लाखों से करोड़ों रुपए तक मुनाफा होता है। हालांकि, म्युचुअल फंड बाजार जोखिम के अधीन होता हैं। इसलिए निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जरूर सलाह लीजिए।
क्या होती है म्युचुअल फंड SIP
जो लोग इस समय पैसे निवेश करने के सोच रहे हैं, वह लोग SIP में हर महीने निवेश करके लाखों करोड़ों रुपए तक पैसे बना सकते हैं। वैसे देखा जाएं तो एसआईपी एक तरह की बचत स्कीम (Savings Scheme) है, जिसमें कोई भी निवेशक मात्र 500 रुपए से निवेश कर सकता हैं।
जबकि, मैच्योरिटी (Maturity) पर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकता है। जितनी राशि आप जमा करेंगे उतना ही बड़ा अमाउंट आपको आगे चलकर मिलेगा। इसके अलावा आप 500 की जगह 1 हजार रुपए निवेश कर सकते हैं। हालांकि, निवेश करने पर 12 से 14% रिटर्न मिलता हैं।
कितने साल तक करना होगा निवेश
यदि आपको 50 लाखों रुपए की राशि इकट्ठा करनी हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 15 सालों तक निवेश करना होगा। इसमें खास बात यह है कि, आप जितने समय तक निवेश करेंगे।
उतना ही बड़ा अमाउंट आपको मैच्योरिटी पर मिल जाता हैं। हालांकि, Mutual Fund SIP में निवेश करने पर आपको सालाना 12 प्रतिशत तक के हिसाब (Calculation) से रिटर्न मिलता हैं।
10 साल के लिए 10 हजार रुपए की SIP निवेश पर इतना मिलेगा
अगर आप म्युचुअल फंड की एसआईपी में हर महीने 10 हजार रुपए निवेश करने की क्षमता रखते हैं, तो आपको 10 सालों तक लगातार 12 लाख रुपए जमा करने होंगे।
इसके बाद आपको 12 प्रतिशत के हिसाब से 10 सालों में 11 लाख 23 हजार 391 रुपए ब्याज मिलेगा। जबकि, पूरी रकम 23 लाख 23 हजार 391 रुपए मिलेगी।
15 साल के लिए 10 हजार रुपए की SIP निवेश पर इतना मिलेगा
यदि म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने 10 हजार तक की राशि जमा (Invest) करते हैं, तो निवेशकों को 15 साल तक लगातार 18 लाख रुपए तक की राशि जमा करनी होगी।
इसके बाद आपको सालाना 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 32 लाख 45 हजार 760 रुपए की धनराशि मिलेंगी और वही जमा की गई राशि और ब्याज मिलाकर 50 लाख 45 हजार 760 रुपए मिलेंगे।