Mutual Fund SIP: यदि आप अपनी सैलरी (Salary) से थोड़े पैसे बचत करके किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं और मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं, तो आप म्युचुअल फंड एसआईपी में काफी कम निवेश करके अच्छा रिटर्न (Return) प्राप्त कर सकते हैं।
जी हां आपको SIP में पैसे जमा करने के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता नहीं होती हैं। अगर आप 2 हजार भी एसआईपी में जमा करते हैं, तो आपको अनुमानित 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न के हिसाब से 1 करोड रुपए से अधिक पैसे मिलते हैं, जिसका कैलकुलेशन नीचे बताया हैं।
हालांकि, इतना ज्यादा रिटर्न पाने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं हैं। आपको इसलिए ज्यादा पैसे मिलते हैं। क्योंकि, कभी-कभी मार्केट बढ़ जाता है, तो ऐसे में आपकी इनकम भी बढ़ती है और खास करके Compund Intrest का लाभ प्रदान किया जाता हैं।
एसआईपी में पैसे जमा करने पर मिलेंगे ये फायदे
मौजूदा समय में अधिकतर निवेशक म्यूचुअल फंड की एसआईपी में निवेश (Mutual Fund SIP Investment) करना पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी कहीं पर पैसे जमा करने का सोच रहे हैं, तो ऐसे में SIP के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं। क्योंकि, इसमें आपको कई सारे फायदे मिलते हैं।
कंपाउंड ब्याज का मतलब यह होता है कि आपको जमा की गई राशि पर जो ब्याज मिलता हैं, उसको ब्याज ही कहा जाता है और जब ब्याज पर ही ब्याज मिलता हैं। इसे कंपाउंड ब्याज कहा जाता हैं। इससे यह होता है, आप कम पैसे निवेश करके भी जबरदस्त रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
अगर अचानक से बाजार में गिरावट देखने को मिलती हैं, तो ऐसी अवस्था में आप एसआईपी को तुरंत रोक सकते हैं। जिससे कि, आपका होने वाला नुकसान बच सकें। इसके बजाय यदि आप महीने के 1 हजार रुपए भी बचत करके जमा करते हैं, तो आपको लाखों में Amount मिलती हैं।
मिलेगी टैक्स में छूट
जी हां आपने बिल्कुल सुना हैं अगर आप एसआईपी में निवेश करते हैं तो आयकर विभाग की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती हैं। हलाकी 1 लाख रुपये की प्रॉफ़िट पर केवल छूट मिलती हैं, लेकिन यदि आप 1 लाख से अधिक प्रॉफ़िट लाभ कमाते हैं, तो छूट नहीं मिलती हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि, आपको हर साल न्यूनतम 1 लाख तक की टैक्स में छूट मिलती हैं। इसके अलावा एसआईपी में राशि का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर कर सकते हैं। ऐसा कुछ नहीं है कि आपको महीने के महीने ही पैसे भरने होते हैं।
इसके अलावा एसआईपी में जितनी आप राशि जमा करते हैं, तो वह इमरजेंसी (Emergency) फंड के रूप में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि जब आपको अचानक से पैसों (Money) की जरूरत पड़ती हैं, तो आप एसआईपी से पैसे निकाल (Money Withdrawal) सकते हैं।
SIP में 2 हजार रुपए जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा
ध्यान दीजिए हमने आपको जो भी उदाहरण दिया हैं, वह म्युचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर (Mutual Fund SIP Calculator) के माध्यम से समझाया हैं। मान लीजिए अगर आपको 1 करोड रुपए का फंड एसआईपी (SIP Fund) के जरिए इकट्ठा करना हैं।
तो इसके लिए आपको 2 हजार रुपए हर महीने निवेश (Investment) करने होंगे। आपको यह 2,000 रुपए 34 सालों तक जमा करने होते हैं। इसके बाद आपको अनुमानित 12 प्रतिशत के हिसाब (Calculation) से पूरा रिटर्न 1 करोड 6 लाख 89 हजार 708 रुपए मिलता हैं।
जबकि, इन 34 सालों में आपको पूरी राशि 8 लाख 16 हजार रुपए जमा (Money Deposit) करनी होती हैं। तब आपको जमा किए गए पैसे और ब्याज (Interest) मिलाकर मैच्योरिटी (Maturity) पर पूरी रकम (Amount) 1 करोड़ 15 लाख 5 हजार रुपए मिलती हैं।