MXmto ने कुछ दिनों पहले mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.98 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।कंपनी की ये इ बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज के साथ आती है।
डिजाइन
mXmoto M16 को एक क्रूजर बाइक की शेप दी गयी है।इसे स्टेप्ड सिंगल पीस सीट और पिलियन के लिए बैकरेस्ट दिया गया है।कंपनी का कहना है की इसे मेटल बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है।साथ ही इसे क्रूजर मोटरसाइकिलों के स्पिल्ट फ्रेम चेसिस से इंस्पायर्ड चेसिस पर बनाया गया है।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक को डायनमिक एलईडी हेडलाइट,बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम,एलईडी टर्न इंडिकेटर ,स्म्रत ऐप ,क्रूज कंट्रोल,रिवर्स असिस्ट,एंटी स्किड,असिस्ट,पार्किंग असिस्ट,ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है।
बैटरी,चार्जिंग और रेंज
कंपनी ने इसकी बेटरो को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।आप इसे केवल 1.6 यूनिट बिजली की खपत के साथ तीन घंटे से कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है।इस बाइक की बैटरी पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।वही मोटर और कंट्रोलर पर तीन साल की वारंटी ऑफर की गयी है।
परफॉर्मेंस
प्र्दशन की बात करे तो ये इलेक्ट्रिक बाइक होने के अनुसार से लगभग ठीक है।स्पोर्ट मोड़ पर आप इसे 85 kmph तक दौड़ा सकते है।पावरट्रेन की बात करे तो ये 140 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।इसके अलावा ,ओवरऑल हेंडलिंग काफी हद तक सही है।अगर आप 1.20 लाख रूपये की एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदकर 80-100 किमी तक की डेली राइड करना चाहते है तो mXmoto M16 आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है।