Namo Bharat Trial Update: दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेन ‘नमो भारत’ का सफर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) ट्रेन के संचालन को शुरू करने के लिए सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) से आवश्यक मंजूरी लेने की प्रक्रिया में जुट गया है.
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक निरीक्षण पूरा
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां सेक्शन का निरीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है. अब जून के अंतिम सप्ताह में मेरठ की दिशा में शेष मार्ग का निरीक्षण होना बाकी है. इसके बाद ट्रेन संचालन को लेकर अंतिम फैसला जुलाई महीने में लिया जा सकता है.
जून के अंत तक तैयार होगा पूरा रूट
नमो भारत का पूरा 82 किलोमीटर लंबा रूट जून के अंत तक यात्रियों के लिए तैयार हो जाएगा. वर्तमान में न्यू अशोक नगर से मोदीपुरम के बीच 55 किलोमीटर रूट पर ट्रेन संचालन हो रहा है. शेष 27 किलोमीटर सेक्शन का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. जिससे जुलाई तक पूरे रूट पर ट्रेन दौड़ सके.
सराय काले खां स्टेशन होगा सबसे व्यस्त
सराय काले खां स्टेशन नमो भारत परियोजना का सबसे बड़ा और प्रमुख स्टेशन होगा. यह स्टेशन दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-करनाल और दिल्ली-गुरुग्राम एसएनबी रूट्स के ट्रेनों के संचालन का केंद्र बनेगा. स्टेशन को रेलवे, मेट्रो, बस अड्डा और रिंग रोड से कनेक्ट करने का कार्य भी अंतिम चरण में है.
स्टेशनों का फिनिशिंग टच
मार्ग के सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है. सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि ट्रेनों के सुचारु संचालन में कोई बाधा न आए. हर दिन 50,000 से अधिक यात्री नमो भारत सेवा का लाभ ले रहे हैं और इस संख्या में पूरे रूट शुरू होते ही तेज़ी से वृद्धि की संभावना है.
