Navratri Foods 2022:नवरात्रि व्रत के लिए इस बार बनाएं सिंघाड़े का शीरा ,जानिए रेसिपी

 
PIC

इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से होने जा रही है माता के भक्तों के लिए ये दिन बहुत खास महत्व रखते है नवरात्रि के 9 दिनों के इस दौरान व्रत उपवास के समय खुद को एनर्जेटिक रखने के लिए सिंघाड़े का शीरा बनाकर खा सकते है सिंघाड़ा हल्का होने के साथ स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है सिंघाड़े से बना शीरा टेस्टी होने के साथ ही काफी लाभकारी भी माना जाता है मीठे के रूप में इसे व्रत के लिए काफी पसंद किया जाता है 

PIC
सिंघाड़े के आते को फलाहार में कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है इसकी मीठी नमकीन पूरी भी बनाकर खायी जा सकती है आज हम आपको स्वाद से भरपूर सिंघाड़े का शीरा बनाने की बहुत आसान रेसिपी बताने जा रहे है जो उपवास के दौरान बहुत काम आएगी 
सिंघाड़े का शीरा बनाने की सामग्री 
सिंघाड़ा आता -1 कप 
देसी घी -4 टेबलस्पून 
चीनी 3 /4 कप 
इलायची पाउडर -1 /2 छोटी चम्मच 
बादाम कतरन -1 टेबलस्पून 
पिस्ता कतरन -1 टेबलस्पून 

PIC
सिंघाड़े का शीरा बनने की विधि 
व्रत के दौरान खुद को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए अगर सिंघाड़े का शीरा बना रहे है तो सबसे पहले एक नॉनस्टिक पैन में देसी घी डालकर उसे कम आंच पर गर्म करें अब इसमें सिंघाड़े का आटा डालकर इसे भूनें आटा को 3 से 4 मिनट तक चलाते हुए भूनें और जब आटे का कलर सुनहरा हो जाए तो गैस धीमी कर दें और इसमें 2 कप पानी डालकर चलाते हुए पकाएं इस समय गैस का फ्लेम मीडिय कर दें 
शैर को 8 से 10 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने के बाद इसे बीच -बीच में चलाते रहें इसे तब तक पकाना है जब तक की शैर से पानी सुख न जाए इसके बाद इसमें स्वादानुसार चीनी डाल दें और इसे पकने दें अब इसमें इलायची पाउडर डालकर गैस बंद कर दें  अब इसे सर्व करने के लिए निकल लें और इसे बादाम और पिस्ता से गार्निश कर सर्व कर दें