Long metro corridor : देश के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब एनसीआर के एक शहर में जाम की समस्या खत्म होने वाली है क्योंकि अब यहां 28।5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनने जा रहा है जिस पर 27 मेट्रो स्टेशनों का होगा निर्माण होगा। आइए खबर में जानते हैं मेट्रो के इस लंबे कॉरिडोर से जुड़ा नया अपडेट।
बदलते जमाने के साथ-साथ देश भर के कई शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दे की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक दबाव की समस्या जल्दी ही खत्म होने वाली है। गुरुग्राम जहां 250 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों की ऑफिस है वहां अब 27 नए मेट्रो स्टेशन बनने वाले हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक दबाव काफी कम होगा।
यहां बनाई जाने वाली नई मेट्रो लाइन 27 स्टेशनों को जोड़ेगी। हरियाणा के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा इस प्रोजेक्ट की नींव रखी गई है। इस नई मेट्रो लाइन से 25 लाख आबादी को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। तथा सबसे अच्छी बात है कि इस नई मेट्रो लाइन की शुरू हो जाने से दिल्ली गाजियाबाद नोएडा तथा फरीदाबाद तक मेट्रो कनेक्टिविटी काफी बेहतरीन हो जाएगी।
प्रदूषण भी होगा कम
मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी से गुजरते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) तक 28.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा। इस पर लगभग 55 सौ करोड़ रुपये लागत आएगीय ये प्रोजेक्ट 4 साल में पूरा होगा।
इस मेट्रो परियोजना (metro project) के तहत सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार जैसी जगहों पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (Gurugram Metro Rail Limited) के मुताबिक, इससे गुरुग्राम से दिल्ली और एनसीआर में नोएडा गाजियाबाद जैसे इलाकों तक बिना ट्रैफिक के जाना आसान होगा। ये शहर में प्रदूषण भी कम करेगा और नए रोजगार पैदा करेगा।
मिलेनियम सिटी की नई चेहरा
19 से ज्यादा यूनीकॉर्न, IT कंपनियां, BPO और अन्य कंपनियों के हब गुरुग्राम में हैं। 27 किलोमीटर के मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट (Metro Extension Project) के अलावा बसई गांव को द्वारका एक्सप्रेसवे से 1.85 किलोमीटर की मेट्रो लाइन भी बनेगा। इससे हर साल 7.5 लाख मेट्रो यात्री गुरुग्राम शहर के भीतर सफर करेंगे।
Metro के नेटवर्क का विस्तार
11 साल पहलें देश में सिर्फ 5 शहरों में 248 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क (metro network) था, जो अब 24 शहरों में 1066 किलोमीटर तक फैल गया है। 970 किलोमीटर के मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कानपुर, लखनऊ, पटना, मुंबई, गोरखपुर जैसे शहरों में मेट्रो का विस्तार (metro extension) हो रहा है।
गुरुग्राम (Gurugram News) में 27 नए मेट्रो स्टेशन (new metro station) बनाए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख स्टेशन हैं हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, सेक्टर 47, साइबर पार्क, सेक्टर 48, सुभाष चौक, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 37, सेक्टर 10, बसई गांव, सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेरा रोड, पालम विहार, पालम विहार एक्सटेंशन, सेक्टर 22, सेक्टर 23ए, उद्योग विहार फेज 4, उद्योग विहार फेज 5, साइबर सिटी और द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर 101।
इन स्टेशनों के बनने से गुरुग्राम की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में आसानी होगी।