Delhi NCR : दिल्ली एनसीआर में लगातार डेवलपमेंट के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली एनसीआर के शहर में हाईटेक रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इस पर 13 प्लेटफार्म होंगे। इस हाईटेक रेलवे स्टेशन पर विदेश जैसी नई सुविधा दी जाएंगी। लोगों को यहां 70 ट्रेन मिलेंगी। इस स्टेशन के बनने से राजधानी दिल्ली का रेलवे यातायात का बोझ भी कम होगा।
दिल्ली एनसीआर के शहर में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multi Model Transport Hub) को विकसित किया जा रहा है। इसका प्रस्ताव आ चुका है। इसमें आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यह स्टेशन नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के तर्ज पर बनेगा।
इसमें 13 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इस रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 70 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की योजना बनाई जा रही है। इससे अलग-अलग राज्यों को लाभ होगा क्योंकि यहां से अलग-अलग राज्यों में सीधी ट्रेन जाएंगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कम होगा बोझ
यह रेलवे स्टेशन (Railway Station) बन जाने से नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम होगी। दूसरी ओर इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल जाने वाले यात्रियों को सीधा फायदा होगा। रेलवे स्टेशन पर सभी को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और हाईटेक टेक्नोलॉजी से प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे।
दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर होगा स्थित
ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी गांव (New Railway station in India) में यह रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है जो कि दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बनाया जाएगा। रेलवे मंत्रालय की ओर से दिल्ली फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन की टीम के साथ मिलकर साइट का निरीक्षण किया गया है।
दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है। इस परियोजना को रेलवे के प्रोजेक्ट का दर्जा भी दिया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आखिरी दौर से गुजर रही है।
जमीन मिलेगी बिल्कुल मुफ्त
दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Delhi Mumbai Industrial Corridor) परियोजना को विकसित करने की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और केंद्र सरकार की संयुक्त कंपनी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा (greater Noida) को दी गई है। प्राधिकरण की ओर से जमीन फ्री (free land) में दी जा रही है। निर्माण का खर्चा डीएमआईसी करेगा।
एक ही जगह पर मिलेंगे सभी संसाधन
इसको इस तरीके से तैयार किया जा रहा है जहां एक ही जगह पर बस स्टैंड भी होगा, रेलवे स्टेशन (railway station in Noida) भी होगा और मेट्रो स्टेशन भी होगा। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के नाम से इसको तैयार किया जा रहा है। यहां लोगों को ट्रेन, मेट्रो, बस सुविधा एक ही स्थान पर मिल जाएंगी।
इतना ही नहीं यहां पर रेलवे के कोच मेंटेनेंस, जल शोधन संयंत्र जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी स्थित मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब तक प्लेटफार्म बनाने की तैयारी है। इसके लिए 2.6 किलोमीटर लंबाई एलिवेटेड ट्रैक भी बिछाया जाएगा।
लोगों को भीड़ से मिलेगी राहत
इस ट्रांसपोर्ट हब (Multi Transport Hub) से दिल्ली के रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी के यात्रियों के दबाव को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। अब पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले यात्रियों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहां की प्रमुख ट्रेनें यहीं से मिल जाएंगी।
अंतर राज्य बसें भी इधर से ही संचालित होंगी। जॉन 1 में अंतर राज्य बस टर्मिनल और क्षेत्रीय बस टर्मिनल मेट्रो रेल ट्रांजिस्टर सिस्टम को तैयार किया जाएगा तो जॉन दो में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा साथ यहां रेलवे ओवर ब्रिज, पार्किंग, रेलवे यार्ड और होटल भी बनाया जाएगा।