भारत ने राजकोट टेस्ट में ऐतिहासिक जित हासिल करने के साथ ही इग्लेंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।अब भारत और इग्लेंड के बिच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेलेंगे।भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। भारत चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में २ बदलाव कर सकता है।
भारत ने इग्लेंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन के विशाल अंतर् से हराया है।इस मैच में भारत की और से 2 खिलाड़ियों सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया है।सरफराज खान न मैच की दोनों परियो में अर्धशतक लगाए और ऐसा करने वाले भारत के चौथे बेटर बने।विकेटकीपर बेटर ध्रुप जुरेल ने पहली पारी में 46 रन बनाए।दूसरी पारी में उनकी बेटिंग नहीं आई।इसके अलावा एक कैच और एक स्टंपिंग किया।
23 फरवरी से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल के खेलने की पूरी संभावना है।अगर केएल राहुल फिट है तो उनकी प्लेइंग 11 में वापसी तय है।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को राजकोट में खेलने वाली प्लेइंग इलेवन में से कम से कम एक बेटर को बाहर करना पड़ेगा।
सरफराज खान ने राजकोट में बेहतरीन पर्दशन कर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।ऐसे में अगर केएल के लिए किसी बेटर को बाहर किया जाता है तो वह नाम राज्य पाटीदार हो सकता है।रजत पाटीदार ने विशाखापट्नम के बाद राजकोट टेस्ट में भी मोके का फायदा नहीं उठाया।
भारत प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव गेंदबाजी में कर सकती है।सीरीज में बढ़त बना चुकी भारतीय टीम चौथे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दे सकती है।उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है।