शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान और ऋतिक रोशन ये ऐसे नाम हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग माना जाता है यदि बात साल 2023 की करे तो शाहरुख़ खान के लिए भी जाना जाएगा। अब साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल के दो महीने गुजर चुके है लेकिन अगले 10 महीने ना शाहरुख, ना सलमान और ना ही आमिर या ऋतिक के होने वाले हैं। बॉक्स ऑफिस की बात करे तो सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज करने का लक्ष्य अक्षय कुमार ने तोड़ते हुए अजय देवगन बॉक्स ऑफिस के किंग बन सकते है ऐसा हमारा कहना नहीं है बल्कि उनकी फिल्मों की फेहरिस्त इस बात की ओर इशारा कर देती है। इस साल 2024 में अजय देवगन की 6 फिल्में रिलीज होने जा रही है। जी हाँ, एकदम सही सुना। तो आइए जान लेते है अजय देवगन की इन फिल्मों के बारे में।
शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की ये काले जादू पर आधारित फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार रहा है। अजय देवगन की बेटी आर माधवन के वशीकरण में नजर आ रही है। ये फिल्म गुजराती फिल्म वश की ऑफिशल रीमेक है। इस तरह अजय देवगन को एकदम नए लुक में देखा जाएगा।
मैदान
अजय देवगन 11 अप्रैल को मैदान लेकर के बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है ये फिल्म काफी समय से रिलीज के लिए अटकी हुई थी। अब अप्रैल महीने की 11 तारीख को इसकी रिलीज डेट फिक्स हो गयी है।
औरों में कहां दम था
14 जून को औरों में कहां दम था मूवी रिलीज हो सकती है। अजय देवगन की ये फिल्म भी कई बार टल चुकी है। अब इसकी रिलीज डेट फाइनल मानी जा रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू और जिम्मू शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आएँगे।
सिंघम अगेन:
रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स जब भी सिनेमाई पर्दे पर नजर आता है तब धमाल मचाता है। इस बार सिंघम अगेन के साथ ये यूनिवर्स 15 अगस्त को सिनेमा हॉल में जलवा देखने को मिलेगा। जिसमें अजय देवगन एक बार फिर दबंग पुलिस अफसर सिंघम के रूप में दिखेंगे. फिल्म में एक्शन और कॉमेडी दोनों का जबरदस्त तड़का होगा।
रेड 2:
एक दमखम वाले नेता के घर रेड मारकर उसकी नींद उड़ाने का कारनाम अजय देवगन पहले ही कर चुके हैं। अब नवंबर 15 को अजय देवगन उसी मूवी के पार्ट टू रेड2. के साथ में नजर आएँगे।
अनटाइटल
अजय देवगन अभिषेक कपूर की एक अनाम फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट और नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है।
