City in Delhi NCR :दिल्ली एनसीआर में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर 9 हजार एकड़ क्षेत्र में एक नया शहर (New City in Delhi) बसाने की तैयारी हो रही है। इसकी वजह से किसानों को काफी लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
दिल्ली एनसीआर में अब एक और नया शहर बसाने की तैयारी हो रही है। इस नये शहर के बसाये जाने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और रोजगार के भी नए नए मौके (City in Delhi NCR) मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस नए शहर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। चलिये जानते हैं इस बारे में।
इनको मिलेगी शहर बनाने की जिम्मेदारी
बता दें कि हरियाणा राज्य औद्योगिक व अवसंरचना विकास निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा अब एक नया शहर (New City Project) बसाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि अब ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की बिक्री होने वाली है। ये प्रकिया शुरू हो चुकी है।
यहां पर बसेगा शहर
अगर इस शहर की लोकेश्न के बारे में बात करें तो ये नया शहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा। ये नया शहर औद्योगिक (Industrial City Project) होगा। औद्योगिक शहर को बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की नौ हजार एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया जाने वाला है।
एचएसआइआइडीसी द्वारा बसाया जाएगा शहर
बता दें कि ये नया औद्योगिक शहर एचएसआइआइडीसी द्वारा बसाया जाने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) भी अपने सेक्टरों के दायरे को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में सेक्टर जैसे इलाकों में अवासिय क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
इसके लिए सरकार द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांव की साढ़े चार हजार एकड़ जमीन को अधिग्रहित किया जाने वाला है। इसके अलावा किसानों को सरकार (Delhi Goverment Update) के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक रहेगी।
इन गांव की भूमि का होगा अधिग्रहण
फरीदाबाद में छांयसा और मोहना गांव की भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा। हालांकि पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव की भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) होगा। इन सभी गांव की नौ हजार एकड़ जमीन को लिया जाएगा और इन इलाकों में नये शहर को विसित किया जाएगा।
वाणिज्यिक सेक्टर को भी किया जाएगा शामिल
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा नए सेक्टरों के लिए खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, बदरपुर सैद, साहुपुरा, सोतई, सुनपेड़, मलेरना, जाजरू, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव गांव (New City Location) में शहर को विकसित किया जाएगा। इन गांव में सेक्टर-94ए, 96, 96ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141, 142 को विकसित किया जाएगा। इनमें रिहायशी के अलावा वाणिज्यिक सेक्टर को भी शामिल किया जाएगा।
यहां पर लगे थे शिविर
भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार द्वारा एक शिविर आयोजित किया जाने वाला है। इसके लिए ई-भूमि पोर्टल (e-Bhoomi portal) भूमि अधिग्रहण के लिए 13 अगस्त 2025 को तहसील बल्लभगढ़ के अंतर्गत साहुपुरा गांव में सुबह 11 बजे, सोतई में 12 बजे, सुनपेड़ में एक, जाजरू में दो एवं मलेरना में तीन बजे शिविर लगा था।
इसके अलावा 19 अगस्त 2025 को तहसील तिगांव के अंतर्गत जसाना गांव में सुबह 11 बजे, ताजपुर में 12, फरीदपुर में एक, भुआपुर में दो, (Land acquisition For New City) तिगांव में 2.30, फत्तुपुरा में तीन बजे, भैंसरावली में 3.30, शाहबाद चार, सदपुरा में 4.30 एवं ढहकौला में शाम पांच बजे शिविर लगाए गए थे।
