New Expressway : अब जल्द ही एक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस नए एक्सप्रेसवे के लिए मुआवजा राशि की मंजूरी मिल गई है और इसके लिए MP, राजस्थान और UP में वितरण किया जाना है। इस एक्सप्रेसवे (New Expressway updates) के निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे के बारे में।
देश के कई हिस्सों में नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब जल्द ही एक नया ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है और इस परियोजना के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जमीन अधिग्रहण (Land acquisition in Uttar Pradesh) किया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि ये ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे कहां बनाया जाने वाला है और ये किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा।
कहां से कहां तक बनेगा ये एक्सप्रेसवे
ग्वालियर से आगरा (Gwalior Agra Greenfield Expressway) के बीच 4,263 करोड़ रुपये की राशि से प्रस्तावित 88.4 किमी. लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए जीआर इंफ्रा से अनुबंध होती ही, उसके बाद अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को बनाने के लिए जमीन मौजुद की जानी है।
अधिग्रहण के काम में तेजी लाने के लिए मुआवजा वितरण करने के लिए 220 करोड़ रुपये की स्वीकृति भ मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट के लिए यूपी के आगरा जिले के 14 गांव, राजस्थान के धौलपुर के 30 गांव, मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर सहित कुल 100 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है।
फोरलेन हाईवे की मरम्मत को दी जाएगी प्राथमिकता
इसके बाद नवंबर महीने से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे (New Greenfield Expressway) को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी मुआवजा बांटने में किसानों की ओर से आपत्तियां लगाई गई हैं, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी की ओर से इनके भी रिजोल्व करने का दावा किया जा रहा हैं। इस प्रोजेक्ट में ग्वालियर से राजस्थान के बीच 88.400 किमी. सड़क सिक्सलेन की जाएगी।
एक्सप्रेस-वे (Greenfield Expressway Updates) को बनाने को लेकर दोतरफा तैयारियां चल रही हैं, क्योंकि कंपनी को अब छह महीने के भीतर ही निर्माण कार्य के लिए राशि की व्यवस्था करनी है, तो वहीं, दूसरी ओर एनएचएआई को जमीन उपलब्ध करानी है। इस परियोजना के तहत कंपनी को वर्तमान ग्वालियर-आगरा फोरलेन हाईवे (Gwalior-Agra four-lane highway) की मरम्मत को प्राथमिकता से कार्य पूरा करना होगा।
ग्वालियर से कम समय में पहुंच जाएंगे आगरा
बता दें कि कंपनी को इस पूरे हाईवे का रिवाइवल करना है, ताकि जो वाहन ग्वालियर से सीधे आगरा तक जाएंगे। वो एक्सप्रेस-वे (expressway updates) का सहारा लें सकेंगे। वहीं जिन वाहनों को मुरैना, धौलपुर की तरफ जाना है, वे अभी फोरलेन का सहारा ले सकेंगे। कंपनी को अभी फिलहाल में हाईवे की मरम्मत के लिए केवल एक साल का समय दिया जाएगा, यानी देखा जाए तो नवंबर 2026 तक कंपनी को इसकी मरम्मत का काम पूरा करना होगा।
मिल गई है सारी परमिशन
इस नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) के निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा सरकारी एजेंसियों से सभी परमिशन ले ली गई हैं। रेलवे, पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण, वन विभाग और तीनों राज्यों के राजस्व विभाग से परमिशन लेने के बाद कार्य में तेजी आ गई है। अब बस निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रोसेस ही शेष रह गया है। चूंकि एनएचएआई (NHAI) को अब राशि स्वीकृत हो गई है, ऐसे में अब मुआवजा वितरण का प्रोसेस शुरू किया जाएगा।