New Expressway : यूपी में अब एक और नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम शुरू हो गया है। अब जल्द ही यूपी में 2300 करोड़ रुपये की लागत से एक ओर एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। ये एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है। यूपी में बन रहा ये एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects)हरियाणा से यूपी तक कई जिलों को कवर करेगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में ये एक्सप्रेसवे कौन सा है।
सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए योगी सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। अब जल्द ही यूपी में एक ओर नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस नए एक्सप्रेसवे (New Expressway Updates) के निर्माण से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होने से व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से तेज, सुरक्षित और आरामदायक मार्ग मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
कहां से शुरू होगा ये एक्सप्रेसवे
यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे (New Expressway In UP) अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच निर्मित किया जाएगा। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से सीधे तोर पर कनेक्ट होगा। लंबाई की बात करें तो इस एक्सप्रेसवे की लंबाई (length of expressway) तकरीबन 32 किलोमीटर होगी। लागत की बात करें तो इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 2300 करोड़ रुपये खर्च आ सकता है।
इन जिलों का सफर होगा आसान
योगी सरकार का ये नया प्रोजेक्ट (Yogi government’s new project) अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल, गुरुग्राम और हरियाणा का सफर सुगम हो सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे तक का सफर अब करीब एक घंटे में पूरा हो जाएगा, जिससे मथुरा, आगरा और आसपास के क्षेत्रों तक पहुंचने में काफी कम समय लगेगा।
किन गावों की जमीनों का होगा अधिग्रहण
यूपी के इस एक्सप्रेसवे (UP Expressways) के निर्माण अलीगढ़ जिले के लगभग 43 गांवों की जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। यूपी के इन 43 गावों में अर्राना, जरारा, चौधाना,अंडला, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, , बांकनेर आदि गांव का नाम शामिल है।
इसके साथ ही धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां, और अन्य गांवों से भी जमीन ली जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से अलीगढ़ से नोएडा की दूरी बेहद कम रह जाएगी और लाखों लोगों का इस एक्सप्रेसवे (UP Expressways Updates) पर आवागमन सुगम हो सकेगा। नोएडा से जो लोग गुरुग्राम जाते हैं, उन्हें जाम से राहत मिलेगी।
