New Expressway in Rajasthan : जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में नए-नए एक्सप्रेसवे की सौगात दी जा रही है। वहीं, अब राजस्थान में भी विकास की गति को तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब जल्द ही राजस्थान में 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाने वाले हैं और इन एक्सप्रेसवे (Expressways in Rajasthan) के निर्माण में 102151 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है।
राजस्थान में अब जल्द ही 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाने वाला है। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आवागमन भी सुगम होगा। इन नए एक्सप्रेसवे (New Expressway in Rajasthan) के निर्माण से प्रदेश के करीब 9 जिलों में विकास को रफ्तार मिलेगी। आइए खबरी में जानते हैं कि प्रदेश में ये नए एक्सप्रेसवे कहां बनाए जाने वाले हैं।
NHAI को सौंपे गए ये दोनों एक्सप्रेसवे
दरअसल, राजस्थान वालों को दो नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Rajasthan Two new Greenfield Expressways) की सौगात मिलने जा रही हैं। पहले राजस्थान सरकार इन दोनों नए एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली थी लेकिन अब इन्हें NHAI को सौंप दिया गया है। इनमे से एक एक्सप्रेसवे 350 किमी लंबा होगा जबकि दूसरे एक्सप्रेसवे की लंबाई तकरीबन 295 किमी लंबी होने वाली है। इन दोनों एक्सप्रेसवे का नाम जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे और बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे है।
कितनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
बात करें लागत की तो जयपुर-पचपदरा (Jaipur-Pachpadra Expressway) में अनुमानित लागत 11 492 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है। जैसे ही ये एक्सप्रेसवे बनकर तैया हो जाता है तो इससे जयपुर से जोधपुर के बीच की दूरी सिर्फ चार घंटे में तय की जा सकेगी। यानी देखा जाए तो सीधे तौर पर डेढ़ घंटे की बचत होगी। अभी फिलहाल दोनों शहरों की दूरी तय करने में छह घंटे का वक्त लगता है। राजस्थान में बनने वाला ये नया एक्सप्रेसवे जयपुर, दौसा, टोंक, किशनगढ़, अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर से होकर के गुजरेगा।
बीकानेर से कोटपूतली पहुंचने में लगेगा इतना समय
जानकारी के लिए बता दें कि बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे (Bikaner-Kotputli Expressway), जिसकी लंबाई 295 किमी है, उसको भी NHAI बनाएगा। इस एक्सप्रेसवे की जिम्मेदारी भी एजेंसी ने अपने हाथ में ले ली है। एक्सप्रेसवे की शुरुआती अनुमानित लागत 10839 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है। बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे बनने के बाद बीकानेर से कोटपूतली के बीच सफर में 6 घंटे का सफर घटकर 3-4 घंटे का रह जाएगा।
किन 9 एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
राजस्थान सरकार की ओर से पिछले बजट में 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Rajasthan New Greenfield Expressway) को बनाने को का ऐलान किया था। बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 2700 किमी से भी अधिक है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 102151 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।
इन 9 नए एक्सप्रेसवे में कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे, जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे, ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे, बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे, जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेसवे, (Jalore-Jhalawar Expressway) अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेसवे, जयपुर-फलोदी एक्सप्रेसवे, गंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे और जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है। इन 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) में से दो एक्सप्रेसवे को बनाने का जिम्मा एनएचएआई को सौंप दिया गया है।
राजस्थान से इन शहरों में पहुंचना होगा आसान
बता दें कि राजस्थान में देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) जा रहा है। जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से अब दिल्ली-गुरुग्राम का सफर काफी सुगम हो गया है। अब इससे अन्य जगहों से जयपुर पहुंचने में काफी आसानी हो गई है। इन दो नए एक्सप्रेसवे के तैयार हो जाने से प्रदेश के 9 जिलों जयपुर, दौसा, टोंक, अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर और जोधपुर में विकास की रफ्तार काफी तेज हो जाएगी।
