New Expressway Update: राजस्थान प्रदेश में सरकार द्वारा नए सिक्स लेन हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में केंद्र सरकार और भजनलाल सरकार मिलकर लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने हेतु तेजी से काम कर रही है। राजस्थान प्रदेश में भारतमाला परियोजना के तहत अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से राजस्थान का चूरू जिला भी जोड़ने हेतु सिक्स लेन हाईवे बनाने की तैयारी की जा रही है।
1257 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे
अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे भारत का एक निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे है, जो 1,257 किलोमीटर लंबा है और पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर तक फैला है। यह भारतमाला परियोजना के पहले चरण का हिस्सा है और इसका उद्देश्य यात्रा के समय को 26 घंटे से घटाकर 13-14 घंटे करना है। यह एक्सप्रेसवे 4/6 लेन का होगा और इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग-754 के रूप में किया जा रहा है।
राजस्थान के इन जिलों से होकर गुजरेगा
राजस्थान में चूरू जिले के अलावा बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और जालौर जिले के लोगों को इस हाइवे से सबसे अधिक फायदा होगा। राजस्थान प्रदेश के 6 जिलों में इस सिक्स लाइन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। 91 किमी लंबाई एक्सप्रेसवे राजस्थान प्रदेश के साथ हरियाणा, पंजाब और गुजरात कनेक्टिविटी बेहतर करने में मदद करेगा।
• चूरूः औद्योगिक और व्यापारिक संभावनाओं में वृद्धि
• बीकानेर और जोधपुरः कृषि व टूरिज्म सेक्टर को नई उड़ान
• हनुमानगढ़ और बाड़मेरः बेहतर माल-आवागमन और कनेक्टिविटी
• जालौरः व्यापार और परिवहन नेटवर्क में मजबूती
ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र सहित पर्यटन की दृष्टि से मिलेगा लाभ
इस एक्सप्रेस-वे से चूरू का व्यापार और उद्योग को देश की बड़ी मण्डियों से सीधे जुड़ने की सुविधा होगी और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र सहित पर्यटन की दृष्टि से लाभ मिलेगा। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे करीब 650 किलोमीटर रेगिस्तान मार्ग से गुजरेगा। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्मित होने वाले इस एक्सप्रेस-वे से थळी अंचल का जुड़ाव होगा तो पंजाब तक जाने में लगने वाले समय की बचत होगी।
Tag : अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे चूरू हाईवे भारतमाला परियोजना, राजस्थान एक्सप्रेसवे अपडेट, न्यू हाईवे इन राजस्थान, Amritsar Jamnagar Expressway Hindi