New Features in Bike : अब दोपहिया वाहनों के बढ़ते ट्रेंड के चलते वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से भारतीय बाजारों में नई-नई बाइकें और स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं। वैसे तो इन बाइकों को कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाता है, लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से वाहन निर्माता कंपनियों को बाइकों में स्पेशल फीचर्स को लगाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि अब बाइकों (New Features in Bike) में कौन से फीचर्स दिए जाने वाले हैं।
जैसे-जैसे युवकों में बाइकों का यूज बढ़ रहा है। वैसे-वैसे रोड दुर्घटनाओं के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। हर साल ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब हाल ही में इन बातों पर गौर करते हुए केंद्र सरकार ने वाहन निर्माता कंपनियों (vehicle manufacturing companies) को खास निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद अब बादकों में वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से कुछ खास फीचर्स दिए जाने वाले हैं। आइए खबर में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
रोड दुर्घटना से बचाव की तैयारियां
दरअसल, आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से युवाओं के लिए रोड दुर्घटना से बचने के तकनीकी उपाय (Ways to avoid road accidents) की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। जानकारी के मुताबिक अब बाइकों में कुछ उपायों के तहत बाइकों में हैंडलबार पर टच या प्रेशर सेंसर (pressure sensor kya hai) को लगाया जाएगा।इसके लिए तकनीकी एक्सपर्ट से अध्ययन भी करवाया जा रहा है।
जानिए कौन सा होगा अब ये नया फीचर
केंद्र सरकार के निर्देश (Directions of Central Government) के बाद अब बाइक के हैंडल बार में सेंसर को इस तरह से लगाया जाएगा, जिससे कि उस पर लगातार 4-5 सैकंड से ज्यादा समय तक हाथ हटते ही स्पीड कम होते- होते बाइक अपने आप रुक जाएगी। ऐसा होने पर हाथ छोड़कर बाइक चलाने के स्टंट या एक हाथ से बाइक चलाने पर बाइक की स्पीड कम होने लगेगी।
बैठक में हुई इस बात पर चर्चा
सुत्रो के मुताबिक इस बैठक में वाहन निर्माताओं से दोपहिया वाहनों पर लेग गार्ड (Leg guards on two-wheelers) को जरूरी करने को लेकर भी बातचीत की गई है और अब इस सुविधा से दोपहिया चालक के निचले अंगों की चोटें कम लग सकती है। वैसे तो आधुनिक दोपहिया वाहनों में लेग गार्ड लगे नहीं होते हैं, लेकिन अब इन पर विचार किया जा रहा है।
बीते 4 सालों में दुर्घनाओं का आंकड़ा
देश में भीड़भाड़ के चलते दुर्घटनाएं बढ़ रही है और सबसे ज्यादा एक्सीडेंट दुपहिया वाहन चालकों की हो रही है और रोड एक्सीडेंट (road accident) का बड़ा कारण भी वही बनते हैं। अगर बीते कुछ सालों के आंकड़ों को देखें तो 2021 में देश भर में 69,385 दुपहिया वाहन चालकों की मौत हुई है और 2023 में 77,539 लोग रोड दुर्घटना का शिकार हुए हैं।
