New pay commission : कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि को लेकर बड़े अपडेट सामने आए हैं। सातवें वेतन आयोग में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी ढाई गुना बढ़ गई थी। इस बार भी वेतन में दो गुना की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इससे कर्मचारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
देश के एक करोड़ 20 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। आठवें वेतन आयोग का कर्मचारी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच वेतन वृद्धि को लेकर नया अपडेट सामने आया है। कर्मचारियों की सैलरी डबल हो जाएगी। इसको लेकर एक फार्मूला भी सामने आया है।
कब से प्रभावी माना जाएगा नया वेतन आयोग
नए वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा, हालांकि इसका क्रियान्वयन 2027 तक जा सकता है। देश भर के 52 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स को नए वेतन आयोग का सीधे तौर पर लाभ होगा।
फिटमेंट फैक्टर के आधार पर होगी सैलरी
कर्मचारियों के लिए सैलरी (Salary Hike) बढ़ोतरी का फार्मूला फिटमेंट फैक्टर पर आधारित होगा। फिटमेंट फैक्टर एक प्रकार का गुणांक होता है। सातवें वेतन आयोग में 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था। उस समय न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए पर पहुंच गई थी। इससे पहले ₹7000 न्यूनतम बेसिक सैलरी थी।
इस बार कितना लग सकता है फिटमेंट फैक्टर
इस बार फिटमेंट फैक्टर (fitment Factor) 1.92 से 2.86 के बीच रहने की संभावना है। फिटमेंट फैक्टर 1.96 होने के भी ज्यादा चांस है। अगर फिटमेंट फैक्टर 1.96 हो जाता है तो बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 35280 हो जाएगी यानी लगभग दोगुनी हो जाएगी। हालांकि इस दौरान महंगाई भत्ता और महंगाई राहत जीरो हो जाएगी।
कुल सैलरी कितनी हो जाएगी
कर्मचारियों को मौजूदा समय में अगर बेसिक सैलरी (basic Salary Update) 53 हजार सो रुपए प्रति महीना मिलती है तो इसमें 58% डीए 30778 और हाउस रेंट अलाउंस 14337 रुपए बनता है। ऐसे में कर्मचारियों को मूल वेतन 98235 रुपए प्रति महीना मिलता है। आठवें वेतन आयोग (New pay commission) में अगर 1.96 का फिटमेंट फैक्टर लगता है तो नया बेसिक वेतन 1,04,076 रुपये हो जाएगा। वहीं, महंगाई भत्ता रीसेट के बाद 0 हो जाएगा। एचआरए 27% हो जाएगा। यह 28,100 रुपये होगा। इसके बाद कुल वेतन 1,32,177 रुपये हो जाएगा।
2026 के बाद मिलेगा एरियर
कर्मचारियों को 2026 के बाद से एरियर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया में डेढ़ साल लग सकता है। ऐसे में वेतन (8th pay commission) में बढ़ोतरी जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएगी। कर्मचारियों को एरियर के रूप में भी पैसा दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार 8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अब तक सबसे बड़ा वेतन सुधार बन सकता है।
