Rail Line : हरियाणा में प्रगति कार्यालय लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई-नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि अब हरियाणा में एक और नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस नई रेलवे लाइन (New Railway Line) के बिछाने की वजह से शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। खबर में जानिये इस नई रेलवे लाइन के बारे में।
हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब हरियाणा में एक नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। इस रेलवे लाइन (Railway Line in Haryana) के बिछाने की वजह से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस नई रेलवे लाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
इस जिलें को मिलेगी नई रफ्तार 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर दूर बसे हरियाणा के जिले नूंह (Railway Line in Nuh) को अब एक नई उम्मीद के पंख लगने वाले हैं। बता दें कि यहां पर मेवात क्षेत्र से ट्रेन रफ्तार भरेगी। केंद्र सरकार ने 50 साल से चली आ रही मांग को अब मंजूरी प्रदान कर दी है। नई रेल लाइन (new railway line) के बिछाने के लिए 2500 करोड़ रुपए की राशि इस्तेमाल की जाएगी।
इसकी वजह से दिल्ली से सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका से अलवर तक नई रेल लाइन को बिछाया जाएगा। 104 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन में 7 नए स्टेशनों को बनाया जाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (Prime Minister’s Public Development Programme) के अंतर्गत देश के अति पिछड़े 115 जिलों को नई पहचान मिलने वाली है। नूंह भी इन्हीं में से एक जिला है जिसको विकसित किया जा रहा है।
 
गुरुग्राम से अलग हो गया था मेवात
नूंह को पहले मेवात के नाम से जाना जाता था। इसके बाद 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर इसको एक अलग जिला बना दिया गया। नूंह जिला इतना पिछड़ा है कि मेट्रो और वंदे भारत (Vande Bharat Express) जैसी ट्रेनों के जमाने में भी यहां पर रेलवे लाइन की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई है। अब इस क्षेत्र के निवासियों का सपना साकार होने वाला है। नई रेल लाइन 3 साल में बना दी जाएगी। प्रोजेक्ट से जुड़ी कई और जरूरी चीजों को भी पूरा कर दिया जाएगा।
पहली बार इस समय की थी मांग 
पिछले बजट में मोदी सरकार (Modi sarkar) ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी थी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सर्वे करवाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली बार 1971 में इस रेलवे लाइन की मांग की गई थी। गुड़गांव के तत्कालीन सांसद ने इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन (First railway line in Nuh) की मांग को रखा था। दिसंबर 2024 में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट के सांसद ने रेलवे लाइन की बात को सामने उठाया था। गुड़गांव सीट से सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री ने भी इसी मांग को लेकर अपनी रुचि दिखाई थी।
इस समय तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट 
नई रेल लाइन के लिए बजट जारी होने की वजह से मेवात में खुशी का माहौल छा गया है। नई रेल लाइन बन जाने से यहां के लोगों को यात्रा करने में और भी ज्यादा आसानी होगी। नई रेल लाइन के तहत दिल्ली से अलवर (Delhi to Alwar Train) को वाया सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका जोड़ने की योजना बनाई गई है। नई रेल लाइन बन जाने से जिले का विकास और भी तेजी से रफ्तार भरेगा और आसपास के लोगों को भी रोजगार के नए-नए मौके मिलेंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह प्रोजेक्ट (Railway project) 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद से यहां पर सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		