New Road Projects: उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र के तहत दो प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए 75 करोड़ रुपये के टेंडर उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा जारी किए गए हैं. इन सड़कों में से एक को सिक्सलेन और दूसरी को फोरलेन के रूप में विकसित किया जाएगा. निर्माण कार्य वर्ष 2026 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
शंकराचार्य चौराहे से उजड़खेड़ा तक बनेगी सिक्सलेन सड़क
पहली सड़क शंकराचार्य चौराहे से भूखीमाता मंदिर होते हुए उजड़खेड़ा तक बनेगी, जिसे सिक्सलेन (30 मीटर चौड़ी) बनाया जाएगा. यहां सिंहस्थ के दौरान सबसे अधिक यातायात दबाव होता है. इसी कारण इस मार्ग का विस्तार 50 करोड़ की लागत से किया जाएगा. उजड़खेड़ा के बाद यह मार्ग बड़नगर रोड से जुड़ जाएगा.
खाकचौक से भर्तृहरि गुफा तक बनेगी फोरलेन सड़क
दूसरी सड़क का निर्माण खाकचौक चौराहे से गढ़कालिका मंदिर और भर्तृहरि गुफा तक किया जाएगा. यह मार्ग भी सिंहस्थ में भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है. इस सड़क को 25 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन (24 मीटर चौड़ी) सड़क में बदला जाएगा. जिससे भीड़ प्रबंधन आसान हो सकेगा.
फुटपाथ और अंडरग्राउंड यूटिलिटी की होगी व्यवस्था
दोनों सड़कों पर फुटपाथ के साथ-साथ अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स की भी व्यवस्था की जाएगी. इससे भविष्य में बिजली, पानी, इंटरनेट जैसी आवश्यक सेवाओं को सुव्यवस्थित रूप से डाला जा सकेगा और सड़क खोदने की जरूरत नहीं होगी.
प्राधिकरण को सौंपा गया निर्माण कार्य
इन दोनों सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी उज्जैन विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है. चूंकि यह क्षेत्र आध्यात्मिक नगरी योजना का हिस्सा है. इसलिए निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की बजाय प्राधिकरण के माध्यम से कराया जाएगा. योजना के अन्य कार्यों में भी प्राधिकरण की मुख्य भूमिका रहेगी.
सीईओ यूडीए ने दी जानकारी
यूडीए के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि सिंहस्थ क्षेत्र में दो प्रमुख सड़कों का निर्माण प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है. इनमें से एक सड़क सिक्सलेन और दूसरी फोरलेन होगी. दोनों सड़कों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.