नव वर्ष 2025 के आरंभ होने से पहले आपको सुपर खेती के ओर से नव वर्ष 2025 पर हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ष 2024 के दिसंबर महीना में अब कुछ समय यानी अंतिम सप्ताह में कुछ दिन का समय बाकी रह गया है। इसके बाद से वर्ष 2025 का आरंभ होने वाला है लेकिन नए साल के आरंभ होने के साथ ही देशभर में सभी जगह पर कई नए नियम भी लागू होने वाले है। New Roles 01 January 2025 नए नियम बनने के साथ ही कहीं पर देशवासियों को कुछ की जेब पर असर पड़ने वाला है तो कुच पर राहत मिलने वाली है।
New Roles 01 January 2025 Update
बता दे की नई साल की एक जनवरी 2025 की शुरुआत के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर किस से लेकर यूपीआई पेमेंट तक कई नियम चेंज होने वाले हैं। इन होने वाले नियम में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकता है आईए जानते हैं।
1 जनवरी 2025 कौन कौन से नियम होगा लागू (01 January 2025)
LPG Gas Cylinder : बता दे हमारे देश में नए साल की पहली तारीख से ही नहीं बल्कि प्रत्येक महीने की 1 तारीख से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता रहता है। जिसको लेकर प्रत्येक महीने की एक तारीख से ऑयल मार्केट कंपनी की ओर से रसोई वह कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में संशोधन होता है और नया कीमत जारी किया जाता है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा बीती कुछ अवधि के दौरान कमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमत में बदलाव देखने को मिले। वही रसोई गैस सिलेंडर 14 किलो के दाम में अभी तक किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इस प्रकार 1 जनवरी 2025 से नए वर्ष के अवसर पर कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है।
EPFO Rule Changes: बता दें कि नया साल 1 जनवरी 2025 से एक नया नियम लागू जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा पेंशनर्स के लिए किया जाने वाला है। बता दें कि पेंशनर्स को ईपीएफओ की ओर बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रहा है।
यानी की देशभर में किसी भी बैंक से पेंशनर्स अपनी पेंशन की राशि को निकाल पाएंगे। इसके अलावा किसी अन्य वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं रहेगा।
UPI 123 Pay Limit Hike: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से फीचर फोन के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा में फायदा पहुंचाने के लिए यूपीआई 123 पे को आरंभ किया है। जिसमें होने वाली ट्रांजैक्शन लिमिट में वृद्धि कर दिया गया है और यह 1 जनवरी 2025 से नियम लागू होने वाला है।
यूपीआई 123 Pay लागू होने से पहले ₹5000 ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता था जैसे अब बड़ा कर 10000 रुपए राशि ऑनलाइन पेमेंट किया जाएगा।
Share Market News: बता दे की शेयर मार्केट में भी बदलाव होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंसेक्स (Sensex), सेंसेक्स- 50 (Sensex-50) व बैंकेक्स (Bankex) के मंथली एक्सपायरी दिनांक में बदलाव हो गया है। और अब इसमें प्रत्येक शुक्रवार की जगह पर अब मंगलवार को होगा। इसके साथ ही तिमाही व छमाही कॉन्टेक्ट्स का एक्सपायरी भी मंगलवार को होगा। जबकि NSE Index (एनसीई इंडेक्स) Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के दौरान गुरुवार का दिन होगा।
Farmers Loan: वर्ष 2025 के आरंभ होने के साथ ही आरबीआई की ओर से किसानों को बिना किसी गारंटी की ₹200000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा। बता दें कि RBI किसानों को मिलने वाला लोन की राशि बिना गारंटी पहले यह लिमिट 160000 था। जिसे अब बढ़कर 2 लख रुपए कियागया है।