बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में नया ट्विस्ट आया सामने,कौन है हैमंती गांगुली ??

 
f

पक्षिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। इस पुरे मामले में अब एक सीक्रेट वुमन की एंट्री हो गयी है।जाँच में पता चला है की ये महिला कोई और नहीं बल्कि बंगाली एक्ट्रेस और मोडल हेमंती गांगुली है।सूत्रों के अनुसार बंगाल एसएससी घोटाले में हेमती का बहुत बड़ा रोल है।वो खुद भी घोटाले के पेसो का प्रयोग किया करती थी। 

पश्चिम बंगाल भर्ती घोटाले में नया नाम हेमंती गंगोपाध्या  का सामने आया है।उनके असली नाम को लेकर अभी रहस्य बरकरार है।इस मांमले में ईडी द्वारा कुंतल घोष की गिरफ्तारी के बाद हेमंती का नाम सामने आया है जिसने जाँच को नया आयाम दिया है।लेकिन ये महिला कौन है और उसके असल जिंदगी को लेकर कई सवाल सामने आ रहे है। 

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार होने के बाद टीएमसी नेता कुंतल घोष ने घोटाले में कथित रूप से शामिल एक मिस्त्री वुमन का जिक्र किया था। उनके अनुसार ये महिला कोई और नहीं बल्कि गोपाल दलपति की पत्नी हेमंती गांगुली थी,जो पहले से ही एसएससी घोटाले के सिलसिले में एजेंसी की जाँच के दायरे में थी। 

सूत्रों के अनुसार हेमंती गांगुली और गोपाल दलपति ने एक्ट्रेस के परिवार की सहमति के बिना शादी कर ली थी।हेमंती गोपाल की दूसरी पत्नी है। खबरों के अनुसार पिछले 5-6 सालो में कपल की प्रॉपर्टी में काफी वृद्धि हुई है।हेमंती कोलकाता के लेक टाउन इलाके में एक स्पा और एक ब्यूटी पार्लर कीभी ऑनर थी।एक कंपनी में हेमंती और गोपाल निदेशकों के रूप में लिस्टेड है।जाँच के असमय सीबीआई ने उनके बैंक खातों में  कई बड़े केश के लें देंन का भी पता लगा।

शिक्षक घोटाला मामले में नाम सामने आने के बाद हेमंती का परिवार सदमे में हो तो वही पडोसी भी हेमंती और गोपाल दलपति के रहस्य्मयी जीवनशैली को लेकर हैरान ह। खबरों के अनुसार 1993 से हेमंती का परिवार हावड़ा के बकसरा के चरकतला इलाके में रह रहा है। सूत्र दवा कर रहे है की २०११ में हेमंती ने गोपाल दलपति से शादी कर ली। हालांकि शादी कुछ ही सालो से टूट गयी थी। हेमंती के परिवार का दवा है की उन्हें उसके बारे में कुछ नहीं पता।