NHPC Share Price Target: शेयर मार्केट में कई ऐसी कम्पनियाँ हैं जो आजकल अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है। एक साल के अंदर कई ऐसी कंपनियां है जिन्होंने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है। इनमे से ही शेयर मार्केट में NHPC का शानदार प्रदर्शन नजर आ रहा है। इस बेहतरीन वृद्धि को देखकर विशेषज्ञों द्वारा इसके टारगेट प्राइस भी बताए गए हैं। आपको बात दें एनएचपीसी ने दो वर्ष में 240 प्रतिशत रिटर्न दिया है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आप NHPC Share में निवेश कर सकते हैं।
NHPC Share की तेजी
आपको बता दें NHPC एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना 1975 में की गई थी। यह अधिकतर विद्युत् परियोजना से सम्बंधित कार्य करती है।
जानकारी के लिए बता दें आजकल घरेलू बाजार में यह कंपनी आसमान छूते नजर आ रही है। इसकी वजह आजकल के मौसम और विदेशी निवेशकों की खरीदारी में दिलचस्पी है साथ ही कंपनी अच्छे प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही है। बीते शुक्रवार को इसमें तेजी देखी गई है। इसी तेजी को देखते हुए आईसीआईसी डायरेक्ट ने शॉर्ट टर्म मुनाफे के लिए पावर पीएसयू स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही एक्सपर्ट कह रहें हैं कि निवेशक इस शेयर को अवश्य खरीदें आप भविष्य में तगड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
NHPC Share Price Target क्या होंगे?
आईसीआईसी डायरेक्ट का कहना है की एनएचपीसी शेयर अच्छा प्रदर्शन दिखा रहें हैं आने वाले तीनों महीनों के भीतर इनके शेयर में उछाल की संभावना दर्शायी गई है। यह आपको 28 प्रतिशत तक रिटर्न दे सकते हैं। आप इन शेयर को 102 रूपए से लेकर 105 रूपए तक ले सकते हैं। इसमें आपको 93 रूपए का स्टॉपलॉस रखना है। तथा एनएचपीसी स्टॉक के लिए 132 रूपए टारगेट प्राइस रखा गया है।
NHPC को एक्सपर्ट द्वारा मल्टीबैगर स्टॉक कहा गया है क्योंकि इसमें अपने पुराने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले वर्ष की बात करें तो इस कंपनी के शेयर ने 140 प्रतिशत रिटर्न दिया है। और इस साल में अभी तक 70 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है।
एनएचपीसी शेयर कीमत
24 जुलाई को इसके शेयर की बात करें तो यह 103.84 रूपए के बिज़नेस के साथ है। साथ ही इसमें 0.9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 52 हफ़्तों में शेयर की कीमत 118 रूपए अधिकतम तथा 47 रूपए सबसे कम रही है।