25 जनवरी के दिन बॉक्स ऑफिस के ऊपर 4 फिल्मे रिलीज हुई है जिनमें ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फाइटर, मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन, ब्लू स्टार और सिंगापुर सैलून का नाम शामिल है इसके साथ ही 26 जनवरी के दिन जब पूरा देश गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा था तो इस दिन एक साउथ की फिल्म रिलीज हुई थी जिसने 7 दिनों में ही बिना किसी सोशल मीडिया प्रमोशन के बजट का क्लेक्शन हासिल कर लिया है इसी के साथ में बॉक्स ऑफिस के ऊपर तगड़ी कमाई कर रही है।
यहाँ हम जिस फिल्म की चर्चा कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि कन्नड़ कॉमेडी फिल्म उपाध्यक्ष है जिसे अनिल कुमार ने डायरेक्ट किया है तो स्मिता उम्पति ने प्रोड्यूस किया है इसके साथ ही इस फिल्म में लीड रोल में चिक्कान्ना और मलाइका वासुपल, रॉकलाइन सुधाकर, पी रविशंकर, साधु कोकिला, विना सुनदर और धर्मान्ना कादुर अहम रोल में नजर आ रहे है, इस फिल्म का बजट 4 करोड़ रूपये तक है इसके साथ ही इसके बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन की बात करे तो यह 3 से 4 करोड़ रूपये तक है इसके साथ ही यह भारत में 2.78 से ज्यादा का कलेक्शन हासिल कर चुकी है।
इस फिल्म की कहानी की बात करे तो इसमें आपको नारायण, गेजेपुरा में शिवरुद्रे गौड़ा के काम में बाधा में डाला है इसके साथ ही इसमें आपको गोंड़ा जो बेटी अंजलि से प्यार हो जाता है वही आगे जाकर उसके पिता की इच्छा के विरुद्ध ले जाता ह। इस पूरी मजेदार कहानी के ट्रेलर ने फैंस का पहले ही दिल जीत लिया है। गौरतलब है कि इस फिल्म के अलावा सिंगापुर सैलून ने भी बजट की कमाई हासिल करते हुए अपना नाम बनाया है। जबकि फाइटर की चर्चा तो जोरों पर है ही, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। लेकिन इन कम बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर चलना देखने लायक है।