Metro Line : अब नोएडा से गाजियाबाद तक मेट्रो का विस्तार होने वाला है। बता दें कि यहां पर ब्लू लाइन बनाई जाएगा। इसको लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर दिया गया है। प्रोजेक्ट (Metro Project) के तैयार हो जाने के बाद आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं दिल्ली की इस मेट्रो लाइन के बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई नई मेट्रो लाइन का विस्तार किया जा रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक और नई मेट्रो लाइन (UP New Metro Line) का विस्तार किया जाएगा। ये नई मेट्रो लाइन ब्लू मेट्रो लाइन होगी। बता दें कि इस मेट्रो लाइन को नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक चलाया जाने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
लाखों लोगों के जारी अपडेट
गाजियाबाद में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आने वाले दिनों में वो ब्लू लाइन मेट्रो (Blue Line Metro) से सीधे गाजियाबाद तक जाने वाली है। दरअसल, ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार होने वाला है और नोएडा-गाजियाबाद नए कॉरिडोर से जुड़ने वाला है।
ब्लू लाइन के विस्तार के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC Latest Project) ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को तैयार करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से सैद्धांतिक मंजूरी को ले लिया है। ऐसे में आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद और मोहन नगर से वैशाली की योजनाएं (UP Metro Project) 2020 से निर्माणाधीन रहने वाली है।
यहां पर बनेगी मेट्रो लाइन
जारी की गई जानकारी के मुताबिक, रेड लाइन पर न्यू बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक 3 किमी का मार्ग, जिसमें एक स्टेशन के तौर पर शामिल रहने वाला है। इसके अलावा, ब्लू लाइन (Blue Line Metro) पर साहिबाबाद और नोएडा सेक्टर 62 के बीच 5 स्टेशनों वाला 5.1 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर, ब्लू लाइन पर मोहन नगर से वैशाली तक 4 किमी का एलिवेटेड विस्तार होगा। इसमें चार स्टेशन बनाये जाएंगे और रेड लाइन पर गोकुलपुरी (पिंक लाइन पर इंटरचेंज) से अर्थला मेट्रो स्टेशन (Metro Station) तक 12 किमी तक का विस्तार होगा।
एयरपोर्ट तक जाना होगा आसान
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर ब्लू लाइन (Blue Line Metro) का विस्तार होगा। हालांकि गोकुलपुरी से अर्थला पिंक लाइन का विस्तार होने वाला है और अर्थला में रेड लाइन रूट पर एक इंटरचेंज बनाया जाएगा। डीएमआरसी द्वारा तैयार किए गए रूटों के मसौदे से पता चलता है कि शहीद स्थल से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) तक का रूट लगभग 3 किमी लंबा होने वाला है और इसमें एक स्टेशन के तौर पर शामिल किया जाएगा।
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक की दूरी लगभग 5.1 किमी होने वाली है और इसमें इंदिरापुरम, शक्ति खंड और वसुंधरा सेक्टर 5 सहित कुल पांच स्टेशन (New Metro Station) को शामिल किया जाएगा। 5 किमी वैशाली से मोहन नगर कॉरिडोर में कुल चार स्टेशन को बनाया जाएगा।
इसमें प्रह्लादगढ़ी और वसुंधरा का सेक्टर 14 को शामिल किया गया है। 12 किमी गोकुलपुरी से अर्थला कॉरिडोर में भूमिगत (4 किमी) और एलिवेटेड (Elevated Metro Line) (8 किमी) का मिश्रण होगा। इसमें हिंडन सिविल टर्मिनल सहित आठ स्टेशन को बनाया जाएगा।
मेट्रो कनेक्टिविटी में आएगा सुधार
इस क्षेत्र पर ये कॉरिडोर लोनी को भी मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली है और दिल्ली सीमा से लगे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने में भी मदद मिलने वाली है। 300 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की अनुमानित निर्माण लागत के साथ, चारों कॉरिडोर (four Metro corridors) की कुल 25 किलोमीटर लंबाई के लिए अनुमानित बजट 7,500 करोड़ रुपये तक रहने वाली है। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-साहिबाबाद लाइन की पिछली डीपीआर, जिसकी लागत 1,873 करोड़ रुपये तक की थी। फंड की कमी की वजह से 2018 से रुकी हुई थी।
