नोकिआ का भारत में नया हेंडसेट पेश हो गया है,जो असल में नोकिआ g42 5g 48GB रेम वेरिएंट है।नोकिआ g42 5g भारत में बीते साल लॉन्च हुआ था और अब इसका एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ है।यह हेंडसेट एक्सक्लूसिवली अमेज़न पर उपलब्ध होगा।
नोकिआ g42 5g 4 gb + 128 gb के प्राइस के बात करें तो ये 9,999 रूपये है।यह स्मार्टफोन 8 मार्च से एक्सक्लूसिवली अमेज़न से खरीदा जा सक्केगा।इस हेंडसेट में 2gb की वर्चुअल रेम का फीचर मिलेगा।इसमें 6 जब, 128 gb और 8 gb, 256 gb वेरिएंट पहले से मौजूद है।
नोकिआ g42 5g के स्पेसिफिकेशन
नोकिआ g42 5g में 6.56 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया है।इसमें hd+ रेजोल्यूशन मिलता है। यह डिस्प्ले 90 hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले दिया है। 450 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है।स्किन प्रोटेक्शन के लिए किंग गोरिल्ला 3 लगाया है।इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 480 + प्रोसेसर दिया है।यह एड्रेनो 619 GPU के साथ आता है।4gb रेम के साथ 2 gb वर्चुअल रेम,6 जब रेम के साथ 5gb वर्चुअल रेम और 8 gb रेम के साथ 8 gb वर्चुअल रेम मिलेगी।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 mp का प्राइमरी कैमरा दिया है।सेकेंडरी कैमरा 2 mp डेप्थ कैमरा और 2 mp का मेक्रो कैमरा दिया है। इसमें 8 mp का कैमरा दिया गया है। इस हेंडसेट में 5000mah बैटरी दी गयी है ,जो 20w फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है।